Maiya Samman Yojana: कल से खाते में आ सकते हैं 2500 रुपये, दुर्गा पूजा से पहले सभी लाभुकों को मिलेगी राशि

Maiya Samman Yojana: राज्य की 50 लाख महिलाओं के चेहरे एक बार फिर खुशी से खिलने वाले हैं. सितंबर माह की राशि 2500 रुपये जल्द ही महिलाओं के खाते में आने वाले हैं. दुर्गा पूजा से पहले सभी लाभुकों को योजना की राशि मिल जायेगी. वहीं अक्तूबर माह की राशि भी दीपावली से पहले मिल जायेगी.

By Dipali Kumari | September 15, 2025 11:23 AM

Maiya Samman Yojana: झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. सभी लाभुक महिलाओं को सितंबर माह की राशि 2500 रुपये दुर्गा पूजा से पहले मिल जायेगी. जानकारी के अनुसार 15 सितंबर के बाद जिला स्तर से राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं अक्तूबर माह की राशि भी दीपावली से पहले मिल जायेगी.

नवंबर माह तक के लिए राशि आवंटित

सामाजिक सुरक्षा निदेशालय द्वारा सभी जिलों को नवंबर माह तक के लिए राशि आवंटित कर दी गयी है. विभिन्न जिलों को 9600 करोड़ रुपये मिले हैं. 15 सितंबर के बाद यानी कल 16 सितंबर से महिलाओं के खाते में 2500 रुपये ट्रांसफर करने की संभावना है. अगर कल 16 सितंबर से राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू होती है, तो लगभग 1 सप्ताह के भीतर सभी लाभुकों को योजना की राशि मिल जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

एक माह में मिलेगी दोहरी खुशियां

मालूम हो इसी माह के शुरुआत में 3 सितंबर को लाभुक महिलाओं के खाते में अगस्त माह की राशि 2500 रुपये भेजे गये थे. और अब दुर्गा पूजा से पहले महिलाओं को सितंबर माह की राशि मिलने वाली है. ऐसे में इस माह महिलाओं को दोहरी खुशियां मिलने वाली है. राज्य की करीब 50 लाख महिलाओं को हर माह योजना का लाभ दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand News: हजारीबाग में एनकाउंटर, तीन बड़े नक्सली ढेर, एक पर था 1 करोड़ का इनाम

लावारिस शवों को सम्मानजनक विदाई देते हैं झारखंड के बैजनाथ सिंह, अब तक 33 शवों का कराया अंतिम संस्कार

झारखंड का एक ऐसा मंदिर जहां 16 दिनों तक होती है शारदीय पूजा, आज होगी कलश स्थापना