Maiya Samman Yojana: 3.86 लाख महिलाओं के खाते में पहुंचे 2500 रुपये, आपका पैसा अटका है तो तुरंत करें ये काम

Maiya Samman Yojana: रांची जिला की सभी लाभुकों को जुलाई माह की किस्त 2500 उनके बैंक अकाउंट में हस्तांतरित कर दिये गये हैं. अगर आपके अकाउंट में अब तक योजना की राशि नहीं पहुंची है, तो आपको अपने बैंक खाते से आधार सीडिंग करवाना होगा.

By Dipali Kumari | August 14, 2025 2:40 PM

Maiya Samman Yojana: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के खाते में 2500 रुपये आने लगे हैं. रांची जिला की सभी लाभुकों को जुलाई माह की किस्त 2500 उनके बैंक अकाउंट में हस्तांतरित कर दिये गये हैं. प्रथम चरण में जिला की कुल 3 लाख 86 हजार 693 लाभुकों के खाते में 96 करोड़ 67 लाख 32 हजार 500 की राशि का आधार बेस्ड भुगतान किया गया है.

आधार सीडिंग कराना अनिवार्य

मालूम हो मंईयां सम्मान योजना का लाभ पाने के लिए बैंक खाते से आधार सीडिंग कराना अनिवार्य है. जिन लाभुकों का आवेदन पूर्व में स्वीकृत है और उन्होंने अपना आधार सीडिंग बैंक खाते से नहीं कराया है, उन लाभुकों से अपना आधार सीडिंग कराने की अपील की गयी है, ताकि उन्हें भी योजना का लाभ मिल सके.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

भौतिक सत्यापन के बाद मिलेगा लाभ

रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि जिला में भौतिक सत्यापन का कार्य जारी है. भौतिक सत्यापन का कार्य संपन्न होने के बाद अन्य सभी सुयोग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिया जायेगा. वैसे लाभुक जिनका भौतिक सत्यापन लंबित है, वो आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क कर और सत्यापन प्रपत्र लेकर अपने भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

खरसावां के इस गांव में फैला डायरिया, एक बच्चे की मौत, दर्जनों अस्पताल में भर्ती

चाईबासा में पोस्ता के जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

झारखंड की एक खोती हुई परंपरा, जानिए क्या है ‘ढेंकी’?