Maiya Balwan Yojana: झारखंड स्थापना दिवस पर महिलाओं को बड़ा तोहफा, शुरू होगी मुख्यमंत्री मंईया बलवान योजना
Maiya Balwan Yojana: झारखंड की 50 लाख महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. राज्य की 25वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महिलाओं के लिए एक नयी योजना ला रहे हैं. इस योजना का नाम "मुख्यमंत्री मंईया बलवान योजना" रखा गया है. इस अर्टिकल में जानिए मंईया बलवान योजना का लाभ किसे और कैसे मिलेगा.
Maiya Balwan Yojana: झारखंड की करीब 50 लाख महिलाएं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ उठा रही हैं. योजना के तहत सभी लाभुकों को प्रतिमाह 2500 रुपये दिए जाते हैं. राज्य सरकार इस योजना की सभी लाभुकों को सशक्त बनाने के लिए एक नयी योजना बना रही है. इस योजना का नाम “मुख्यमंत्री मंईया बलवान योजना” रखा गया है. इस योजना की आधिकारिक घोषणा 15 नवंबर को करने की तैयारी है.
महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास
झारखंड राज्य की 25 वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री मंईया बलवान योजना की घोषणा करेंगे. इस योजना का मुख्य उद्देश मंईयां सम्मान योजना की लाभुक महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. इसके लिए महिलाओं को उद्यमी बनाने और स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा. योजना के तहत लाभुक महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जोड़ा जायेगा और स्वरोजगार का मौका दिया जायेगा.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
व्यवसाय करने के लिए मिलेगी राशि
सरकार चाहती है कि मंईयां सम्मान योजना की मासिक 2500 रुपये की सहायता राशि केवल बैंकों में नहीं पड़ी रहे. इसका उपयोग महिलाएं अपना व्यवसाय खड़ा करने में करें. इसके लिए राज्य सरकार जोहार योजना के तहत राशि उपलब्ध करायेगी. ग्रामीण विकास विभाग के एक अधिकारी के अनुसार योजना की रूपरेखा तैयार हो रही है. इसके बाद इसका प्रस्ताव बनाकर कैबिनेट को भेजा जायेगा. विभाग 15 नवंबर तक इसे पूरा करने की तैयारी में जुटा हुआ है.
हर महीने 1250 करोड़ रुपये वितरित कर रही सरकार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहले भी कई बार अपने संबोधन में कहा है कि मंईयां सम्मान योजना की राशि का उपयोग महिलाएं अपने और परिवार के सर्वांगीण विकास के लिए करें. इसमें पड़ने वाली अतिरिक्त राशि की आवश्यकता को सरकार पूरा करेगी. मालूम हो मंईयां सम्मान योजना के तहत राज्य सरकार प्रति माह लाभुक महिलाओं के बीच 1250 करोड़ रुपये वितरित कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
Jharkhand Cabinet: आज कैबिनेट की बैठक, सारंडा को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी बनाने का आ सकता है प्रस्ताव
Leopard in Ranchi Video: रांची की घनी आबादी वाले इलाके में दिखा तेंदुआ, मचा हड़कंप
