एमएस धोनी की लाडली जीवा के स्कूल में ऑर्गेनिक खेती और घुड़सवारी जैसी एक्टिविटीज

Dhoni's Daughter Jeeva School : माही की लाडली जीवा सोशल मीडिया पर काफी फेमस है. जीवा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 30 लाख से अधिक फॉलोअर्स है. जीवा की प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती है. जीवा दिल्ली या मुंबई जैसे बड़े शहरों में नहीं बल्कि रांची के ही एक स्कूल में पढ़ती है.

By Dipali Kumari | April 2, 2025 1:14 PM

Dhoni Daughter Jeeva School: कैप्टन कूल के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनके फैंस से जितना प्यार मिलता है, उनता ही प्यार उनके परिवार को भी मिलता है. फैंस माही को ग्राउंड में छक्के जड़ते देखना पसंद करते है, तो उनको अपने परिवार के साथ देखना भी फैंस को भाता है. एमएस धोनी की लाडली जीवा भी फैंस को प्यारी है. जीवा को लेकर फैंस के मन में काफी सवाल उठते रहते हैं. फैंस ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि जीवा किस स्कूल में पढ़ती है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एमएस की बेटी जीवा विदेश के किसी प्रसिद्ध स्कूल में नहीं पढ़ती. वह दिल्ली या मुंबई जैसे बड़े शहरों में भी नहीं पढ़ती. वह झारखंड की राजधानी रांची के ही एक स्कूल में पढ़ती है. आईए, आपको बताते हैं इस स्कूल के बारे में.

टॉरियन वर्ल्ड स्कूल में पढ़ती है जीवा

माही की लाडली जीवा रांची के टॉरियन वर्ल्ड स्कूल में पढ़ती है. टॉरियन वर्ल्ड स्कूल सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) बोर्ड से संबद्ध है. इस स्कूल में लोअर किंडरगार्टन से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होती है. स्कूल में कई आधुनिक सुविधाएं हैं. यहां पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी एक्टिविटीज पर भी जोर दिया जाता है. बच्चों को ऑर्गेनिक खेती और घुड़सवारी भी सिखायी जाती है. इस स्कूल की सालाना फीस लाखों में है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

जीवा के इंस्टाग्राम पर 30 लाख से अधिक फॉलोअर्स

जीवा का जन्म 6 फरवरी 2015 को हुआ था. महज 10 साल की उम्र में माही की लाडली जीवा सोशल मीडिया पर फेमस हो चुकी है. जीवा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 30 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. जीवा की प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती है.

इसे भी पढ़ें

2 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, एक-एक शहर की कीमत यहां चेक करें

झारखंड में 2 ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर में 2 ड्राइवर जिंदा जले, 5 गंभीर रूप से घायल, देखें Video

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, डेवलप हो रहा बैद्यनाथधाम स्टेशन, आज से चलेंगी 20 बंद ट्रेनें, देखें लिस्ट

पकड़े जाने के डर से जहर खाने वाले दुष्कर्म के आरोपी 65 साल के बुजुर्ग की रिम्स में मौत