Ranchi news : रांची के बाजार में लीची की दस्तक, 80-100 रुपये किलो बिक रही

फिलहाल लीची में मिठास की कमी और गूदा कम होने के कारण कम लोग ही इसे खरीद रहे हैं.

By RAJIV KUMAR | May 16, 2025 12:08 AM

रांची. रांची के बाजारों में लीची ने दस्तक दे दी है. हालांकि, अभी यह खरीदारों को पूरी तरह से लुभा नहीं पा रही है. खुदरा में 80 से 100 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही यह लीची मुख्य रूप से रांची के आसपास के क्षेत्रों और पड़ोसी राज्य बंगाल से आ रही है. वर्तमान में इस लीची में मिठास की कमी और गूदा कम होने के कारण ग्राहक सीमित संख्या में ही इसे खरीद रहे हैं. रांची के थोक बाजार में बंगाल से आ रही लीची 800 से 1200 रुपये प्रति कार्टून की दर पर उपलब्ध है. व्यापारियों को उम्मीद है कि अगले पांच से छह दिनों के भीतर बाजार में लीची की आवक में तेजी आयेगी. इसके बाद कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, बिहार में अपनी खास पहचान रखने वाली शाही लीची का आगमन भी शुरू हो चुका है. हालांकि, यहां भी शुरुआती लीची में स्वाद की कमी है और बाजार में इसकी आवक भी अभी कम है. यह 150 से 200 रुपये प्रति सैकड़ा बिक रही है. वहां इस बार फसल बेहतर हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है