बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, सड़कों पर जल-जमाव

लगातार 36 घंटे से हो रही बारिश से क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2025 9:51 PM

चान्हो.

लगातार

36 घंटे से हो रही बारिश से क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं प्रखंड के कई गांव में सड़कों पर जल-जमाव से आवागमन बाधित है. तरंगा गांव के मुख्य पहुंच पथ में लगभग 200 मीटर तक सड़क पर पानी भर जाने से बुधवार को गांव से बाहर जानेवाले स्कूली छात्रों व ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के किनारे बनी नाली के बंद हो जाने के कारण सड़क पर जमा पानी कई घरों में घुस गया. ग्रामीणों का कहना है कि नाली व सड़क की मरम्मत के लिए उन्होंने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी, लेकिन उनसे सिर्फ आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला. इधर लगातार बारिश से क्षेत्र से होकर गुजरने वाली कोइल नदी भी उफान पर है.

भारी बारिश से नगड़ी की सड़कों पर जल-जमाव : पिस्कानगड़ी.

नगड़ी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रखंड के देवरी, नारो, सपारोम आदि गांवों में जगह-जगह जल-जमाव से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. नगड़ी के पंछिगा से लोधमा रोड के समीप स्वर्णरेखा मुक्तिधाम पांडू टोली गांव तक जानेवाली सड़क पर पानी भर गया है. जिससे पांडू टोली, पिस्का केलेंडे, कुलगू सहित कई गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार ने सड़क के दोनों किनारे पर मिट्टी रख दिया है. जिससे सड़क पर कीचड़ हो गया है.

चान्हो 2, तरंगा में मुख्य पथ पर जल-जमाव.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है