खनन के बाद वापस की जाए रैयतों की जमीन, केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे से बोले सीएम हेमंत सोरेन

Land Of Raiyats: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. मुख्यमंत्री ने कोयला खनन प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय लोगों की समस्याओं, पर्यावरणीय प्रभाव, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. सीएम ने कहा कि खनन कार्य संपन्न हो जाने के बाद रैयत को उनकी जमीन वापस कर देनी चाहिए. केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर समाधान तलाशेंगे.

By Guru Swarup Mishra | August 26, 2025 7:13 PM

Land Of Raiyats: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज मंगलवार को झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. इसमें कोयला खनन गतिविधियों, पर्यावरणीय संतुलन, स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने एवं क्षेत्रीय विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी. मौके पर मुख्यमंत्री ने झारखंड के हितों, खनन क्षेत्रों में स्थानीय लोगों की भागीदारी, रोजगार सृजन, पर्यावरणीय संतुलन एवं राज्य सरकार को मिलने वाले राजस्व से संबंधित विषयों को प्रमुखता से रखा.

खनन प्रभावित क्षेत्रों में दें ये प्राथमिकता-हेमंत सोरेन


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पष्ट कहा कि खनन कार्य संपन्न हो जाने के बाद जमीन को भारत सरकार राज्य सरकार को वापस करे, ताकि उस जमीन को मूल रैयतों को लौटाया जा सके. खनन प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के पुनर्वास, रोजगार, पर्यावरणीय संतुलन एवं आधारभूत संरचना के विकास को प्राथमिकता दी जाए.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल ने रिटायर्ड जस्टिस नवनीत कुमार को झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद की दिलायी शपथ

हर संभव मदद करेगी केंद्र सरकार-सतीश चंद्र दुबे


केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा कि राज्य और केंद्र मिलकर समाधान तलाशेंगे. उन्होंने भरोसा दिलाया कि झारखंड के विकास और लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार हर संभव सहयोग करेगी.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: ATM के 11.86 लाख रुपए गबन करने के आरोपी को जेल, 6 साल से था फरार, चला रहा था होटल

बैठक में ये थे मौजूद


इस बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, खान सचिव अरवा राजकमल, खान निदेशक राहुल सिन्हा, CMPDI के सीएमडी मनोज कुमार, BCCL के सीएमडी समीरन दत्ता, CCL के सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह एवं BCCL के डीटी एम के अग्रवाल मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: आर-पार के मूड में क्यों हैं झारखंड के युवा? हेमंत सोरेन सरकार को दी चेतावनी