Karma Puja 2025: रांची में धूमधाम से मनेगा करम पूजा महोत्सव 2025, शुरू हो गयी तैयारी
Karma Puja 2025: आदिवासियों के सबसे महत्वपूर्ण प्रकृति पर्वों में एक करम पूजा रांची में धूमधाम से मनाया जायेगा. केंद्रीय सरना समिति ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. सरना समिति की सोमवार को राजधानी रांची में हुई बैठक में इसके सेलिब्रेशन की तैयारियों पर चर्चा हुई. समिति ने राज्य सरकार से कुछ मांगें भी रखीं हैं.
Karma Puja 2025: झारखंड की राजधानी रांची में करम पूजा महोत्सव 2025 धूमधाम से मनाया जायेगा. केंद्रीय सरना समिति ने सोमवार को यह जानकारी दी. सोमवार को केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय में केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की की अध्यक्षता में बैठक सह प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. बैठक में करम पूजा महोत्सव 2025 को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.
3 सितंबर से शुरू होगा करम परब
पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि करम पर्व सरना रूढ़िवादी परंपरा संस्कृति को मानने वाले आदिवासियों का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है. इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष करम परब 3 सितंबर 2025 भादो एकादशी शुक्ल पक्ष से मनाया जाता है.
5 सितंबर को करमा पर्व का होगा तृतीय विसर्जन
3 सितंबर की रात 8 बजे से उपवास, 4 सितंबर 2025 को द्वादशी परना और 5 सितंबर 2025 को तृतीया विसर्जन कार्यक्रम होगा. करम त्योहार को धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाने के लिए राज्य सरकार केंद्रीय सरना समिति ने कुछ मांगें रखीं हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
झारखंड सरकार से सरना समिति की मांग
- प्रत्येक अखाड़े की साफ-सफाई करायी जाये.
- प्रत्येक थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करायी जाये.
- पूजा के दिन हर अखाड़े में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जाये.
- सभी अखाड़ों में बिजली, पानी एवं शौचालय की व्यवस्था की जाये.
- पूजा के दिन शहरों में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित किया जाये.
- पूजा के दिन निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाये.
- शराब की बिक्री पर पूर्णत: रोक लगायी जाये.
Karma Puja 2025: प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये लोग थे शामिल
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय सरना समिति के संरक्षक भुवनेश्वर लोहार, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा, महासचिव संजय तिर्की, सोहन कच्छप, पंचम तिर्की, सहाय तिर्की, विनय उरांव एवं ललित कच्छप व अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें
Kal Ka Mausam: आंधी के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, जानें, 12 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम
पूर्व भाजपा नेता सूर्या हांसदा पुलिस एनकाउंटर में ढेर, कल हुई थी गिरफ्तारी
बंगाल की खाड़ी में बनेगा लो प्रेशर एरिया, 11 अगस्त को झारखंड में कैसा रहेगा आज का मौसम
Viral Video: लड़की ने लड़के से कहा- कोई खर्च नहीं, फायदा ही फायदा, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
