रांची को जल्द मिलेगी जाम से निजात, समय से पहले तैयार हो जाएगा फ्लाईओवर और एलिवेटेड कॉरिडोर

राजधानी रांची के लोगों को जल्द ही जाम से निजात मिलेगी. रांची डीसी राहुल सिन्हा ने आज कांटोटोली फ्लाईओवर और रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण किया. निर्माण कार्य को लेकर दिशा निर्देश देने के बाद उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर और एलिवेटेड कॉरिडोर समय से पहले तैयार हो जाएगा.

By Jaya Bharti | June 7, 2023 4:18 PM

राजधानी रांची में बन रहे कांटोटोली-सिरमटोली फ्लाईओवर और रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण में तेजी लाने की पूरी कोशिश हो रही. आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन भी चाहता है कि जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाए. इसी कड़ी में रांची डीसी राहुल सिन्हा ने आज कांटोटोली फ्लाईओवर और रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण किया.

समये से पहले पूरा हो जाएगा काम

फ्लाइओवर का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी राहुल सिन्हा ने निर्माण कार्य के लेकर कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए निर्माण का काम समय से पहले कर लिया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि अगले एक से डेढ़ साल में कांटोटोली-सिरमटोली फ्लाईओवर और रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर, इन तीनों प्रोजेक्ट को पूरा कर सरकार के हवाले कर दिया जायेगा. इसके साथ ही राजधानी के ट्रैफिक की दशा और दिशा दोनों बदल जायेगी.

इसी साल दिसंबर तक बन जाएगा फ्लाईओवर

बता दें कि कांटाटोली फ्लाइओवर का निर्माण मार्च 2024 तक पूरा करने का समय दिया गया है, लेकिन जुडको ने इसी साल दिसंबर तक पूरा कराने का लक्ष्य रखा है. वहीं, पथ निर्माण विभाग और एलएंडटी कंपनी का दावा है कि सिरमटोली-फ्लाइओवर को भी अक्टूबर 2023 में पूरा करा लिया जायेगा. वहीं रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर को अगले साल तक पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है.

आपस में जोड़े जाएंगे सिरमटोली और कांटाटोली फ्लाईओवर

इधर सिरमटोली और कांटाटोली के फ्लाईओवर आपस में जोड़े जाने की भी सूचना है. दोनों को आपस में जोड़ने के लिए पथ निर्माण विभाग ने डिजाइन तैयार कर लिया है. अब उस अनुरूप डीपीआर तैयार कराया जायेगा. यह फ्लाईओवर पटेल चौक से शुरू होगा. सिरमटोली चौक के पास फ्लाईओवर से उतरने और चढ़ने दोनों के लिए रैंप तैयार किया जायेगा. फ्लाईओवर का एक रैंप रेलवे स्टेशन की ओर और दूसरा रैंप क्लब रोड की ओर जायेगा. राहगीर फ्लाईओवर से उतर कर इन मार्गों की ओर जा सकेंगे. वहीं, इन मार्गों से आने वाले वाहन भी फ्लाईओवर पर चढ़ सकेंगे.

Also Read: कांटाटोली-सिरमटोली फ्लाइओवर जुड़ने के बाद ऐसी होगी रांची की तस्वीर, देखें तैयार डिजाइन

Next Article

Exit mobile version