रांची के कांटाटोली में कपड़े की दुकान में लगी भयंकर आग, एक की मौत
Kantatoli Fire News : कांटाटोली चौक के पास एक कपड़े की दुकान में आज रविवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गयी. इस अगलगी की घटना में एक बुजुर्ग की मौत की खबर सामने आ रही है. दुकान में लगी आग इतनी भीषण थी कि आसमान में काले धुएं का गुब्बार छा गया. आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
Kantatoli Fire News : राजधानी रांची के कांटाटोली चौक के पास एक कपड़े की दुकान में आज रविवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गयी. स्थानीय लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देखा तब घटना की जानकारी हुई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भीषण थी की वे आग बुझाने में असफल रहें. घटना की सुचना पाकर अग्निशामक की कई गाडियां मौके पर पहुंची. इस अगलगी की घटना में एक बुजुर्ग की मौत की खबर सामने आ रही है.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
दुकान में लगी आग इतनी भीषण थी कि आसमान में काले धुएं का गुब्बार छा गया. आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि आसपास के लोग शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जता रहें हैं. अग्निशामक की कई गाडियां और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची है.
इसे भी पढ़ें
‘अब दोबारा कश्मीर कभी नहीं जाएंगे’, पहलगाम की घटना को याद कर दहशत में है झारखंड का यह शख्स
रांची में गर्मी से सूख रहा बोरिंग का पानी, कई इलाकों में जल संकट, टैंकर पर निर्भर हुए लोग
झारखंड में रह रहे हैं 10 पाकिस्तानी, लेकिन नहीं जाएंगे भारत छोड़कर, जानें क्यों ?
