Ranchi news : राज्य सरकार व जेएसएससी को प्रति शपथ पत्र दायर करने का निर्देश

मामले की अगली सुनवाई नवंबर माह में होगी.

By DEEPESH KUMAR | September 30, 2025 7:30 PM

हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति का मामला -मामले की अगली सुनवाई नवंबर माह में होगी. रांची. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति-2026 के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई के दाैरान अदालत ने प्रार्थी का पक्ष सुना और राज्य सरकार व झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) को 17 अक्टूबर तक प्रति शपथ पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया. अदालत ने कहा कि हाई स्कूल शिक्षक की आगे की कोई भी नियुक्ति इस रिट याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन होगी. मामले की अगली सुनवाई के लिए अदालत ने नवंबर माह के पहले सप्ताह में तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया. इससे पूर्व प्रार्थी प्रशांत मिश्रा की ओर से अधिवक्ता आदित्य बनर्जी ने पैरवी की. उन्होंने बताया कि प्रार्थी का नाम मेरिट लिस्ट में है, लेकिन उसे नियुक्त नहीं किया गया है. उन्होंने नियुक्ति के लिए अदालत से आदेश देने का आग्रह किया. उल्लेखनीय है कि जेएसएससी ने वर्ष 2016 में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया शुरू की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है