झारखंड : झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने फिर हेमंत सरकार को घेरा, 30 जून से आंदोलन का ऐलान

झारखंड के बोरियो से झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को घेरा. कहा कि राज्य में आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है, लेकिन हेमंत सरकार हाथ पर हाथ धरी बैठी है. उन्होंने 30 जून से महाआंदोलन का ऐलान किया.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 9, 2023 3:51 PM

Jharkhand News: बाेरियो से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेंब्रम ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को घेरा है. हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आदिवासी हित की बात करती है और आज आदिवासी समुदाय अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष कर रही है. हेमंत सरकार को इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है.

विधायक लोबिन हेंब्रम ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना

राजधानी रांची के पुराने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि जिस उद्देश्य से झारखंड अलग हुआ था, वह उद्देश्य अबतक पूरा ही नहीं हो सका है. वर्तमान सरकार को घेरते हुए विधायक कहते हैं कि आज तक सरकार सीएनटी, एसपीटी और पेसा एक्ट लागू नहीं कर पायी. कहा कि अगर करती, तो आज आदिवासियों की जमीन इस तरह न हड़पी जाती. कहा कि आज राज्य में छवि रंजन जैसे कितने छवि हैं जो झारखंड के गरीब लोगों की जमीन को लूटने का काम कर रहे हैं.

सरकार के खिलाफ बोलने पर मुझे बागी कहा जाता है

हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार की नाकामी है कि आदिवसियों की जमीन बचाने के लिए सरकार कुछ नहीं कर सकी. कहा कि जब-जब मैंने आवाज उठाये, तब-तब मुझे बागी कहा जाता है. इसके बावजूद मैं राज्य के लोगों की हित की करता रहूंगा. कहा कि आदिवासियों के पास जो जमीन है उसे हड़पा जा रहा है. छात्र सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं और पुलिस उनपर लाठियां चला रही है.

Also Read: Photos: सीएम हेमंत ने संताली साहित्यकार रघुनाथ मुर्मू को दी श्रद्धांजलि, कहा- इनके योगदान को कभी नहीं भूल सकते

30 जून को महा आंदोलन की घोषणा

विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि सरकार को कुछ तो सोचना चाहिए. जिस मेहनत और आंदोलन की बदौलत झारखंड राज्य का गठन हुआ था. उस आंदोलन और मेहनत को आज कोई याद नहीं कर रहा है. मैं बार-बार आवाज उठा रहा हूं. कहा कि सरकार के पीछे डंडा लेकर तो नहीं घूम सकता. जल्द ही इस दिशा में सरकार कोई कदम नहीं उठाती, तो इस सरकार के खिलाफ भी आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेंगे. कहा कि आगामी 30 जून को सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह से राजनीतिक विस्फोट होगा.

Next Article

Exit mobile version