झामुमो का दामन छोड़ ‘कमल’ के हुए बलदेव भुइयां, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश बोले-बीजेपी को मिलेगी मजबूती

बलदेव भुइयां ने कहा भाजपा एकमात्र एक ऐसी पार्टी है जो राष्ट्रहित की बात करती है. देशहित के लिए हम नरेंद्र मोदी का साथ अपनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में लोगों को सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2023 5:38 PM

रांची: ढोल-नगाड़ों के साथ बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सोमवार को जमशेदपुर झामुमो दलित मोर्चा के जिला अध्यक्ष बलदेव भुइयां ने भाजपा का दामन थाम लिया. उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी जॉइन की. बलदेव के साथ कांग्रेस नेता गणेश शंकर विद्यार्थी एवं जेएमएम नेता रविन्द्र राजू ने भी भाजपा का दामन थामा. मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश मौजूद थे.

हेमंत सोरेन सरकार में मिल रहा सिर्फ आश्वासन

बलदेव भुइयां ने कहा भाजपा एकमात्र एक ऐसी पार्टी है जो राष्ट्रहित की बात करती है. देशहित के लिए हम नरेंद्र मोदी का साथ अपनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में लोगों को सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है.

Also Read: ओडिशा रेल हादसा: 275 यात्रियों की मौत, शवों की पहचान के लिए टोल फ्री नंबर जारी, बोले मुख्य सचिव प्रदीप जेना

बीजेपी को मिलेगी मजबूती

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दुनियाभर में है. उनकी कार्यशैली, कार्यनीति और उपलब्धियों को देखते हुए कोल्हान के मजबूत स्तम्भ बलदेव भुइयां सहित अन्य लोगों ने पार्टी ज्वाइन किया है. बलदेव भुइयां के आने से भाजपा को काफी लाभ होगा.

Also Read: झारखंड: नक्सलियों की साजिश एक बार फिर नाकाम, 5-5 किलो के दो आईईडी बम बरामद, अब तक मिले 167 आईईडी बम

Next Article

Exit mobile version