कमजोर पड़ा मानसून, डालटनगंज से गुजर रहा ट्रफ, 30-40 किमी की रफ्तार से चलेंगी आंधी, वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट
Jharkhand Weather: झारखंड में पिछले कई दिनों से मानसून कमजोर है. इसकी वजह से वर्षा कम हो रही है. सितंबर के पहले दिन भी मानसून के सीजन में होने वाली सामान्य वर्षा से कम बारिश हुई. हालांकि मानसून ट्रफ झारखंड के डालटनगंज से गुजर रहा है, जिसके असर से राज्य के कुछ भागों में वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. कुछ जगहों पर गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है.
Jharkhand Weather: झारखंड में पिछले कई दिनों से मानसून कमजोर पड़ गया है. इसलिए सामान्य से बहुत कम वर्षा हो रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान महज 1.9 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य से 77 फीसदी कम है. झारखंड में 1 सितंबर को 8.3 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य वर्षापात माना जाता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने सोमवार को यह जानकारी दी है.
झारखंड के डालटनगंज से गुजर रहा मानसून ट्रफ
मौसम केंद्र ने बताया है कि मानसून ट्रफ गंगासागर, पिलानी, दतिया, सतना, डालटनगंज, दीघा और उसेस आगे पूर्वी-दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. इस बीच एक ट्रफ है, जो राजस्थान और उससे सटे इलाकों से होते हुए झारखंड और उत्तरी मध्य प्रदेश, दक्षिणी उत्तर प्रदेश से गुजर रहा है. यह समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर स्थित है.
पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना है चक्रवात
एक अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन म्यांमार तट और उससे सटे पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी और उससे सटे म्यांमार तट पर स्थित है, जो समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर मौजूद है. इस मौसमी असर से अगले 24 घंटे के दौरान बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया (निम्न दबाव का क्षेत्र) बन सकता है, जिसके असर से कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
24 घंटे के दौरान कमजोर रहा मानसून
पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में मानसून कमजोर रहा. इस दौरान कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक वर्षा 35.5 मिलीमीटर गढ़वा के धुरकी में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 35.6 डिग्री सेंटीग्रेड गोड्डा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में रिकॉर्ड किया गया. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला.
अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटे के दौरान झारखंड में उच्चतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आ सकती है. साथ ही कहा कि राज्य में कुछ जगहों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति 2016 मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जांच के लिए बनी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी
इसे भी पढ़ें : रांची एयरपोर्ट का नया शिड्यूल जारी, अब कई शहरों के लिए मिलेगी कनेक्टिंग फ्लाइट, दिल्ली के लिए 7 विमान, देखिए सूची
मौसम विभाग का येलो अलर्ट, तेज हवाों के साथ वज्रपात की आशंका
मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी करते हुए यह भी कहा है कि कुछ जिलों में गर्जन और तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की आशंका है. कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसलिए खराब मौसम को देखते हुए लोग सावधान और सतर्क रहें. बादल गरजे, बिजली चमके, तो किसी पेड़ के नीचे या बिजली के पोल के आसपास न रहें.
झारखंड में अब तक मानसून सीजन में 1015.1 मिमी वर्षा
बहरहाल, झारखंड में अब तक 1015.1 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो मानसून के सीजन में 1 जून से 1 सितंबर के बीच होने वाली सामान्य वर्षा 807.1 मिलीमीटर से 26 प्रतिशत अधिक है. हालांकि, सितंबर महीने के पहले दिन सामान्य से 77 फीसदी कम वर्षा हुई है.
इसे भी पढ़ें
अगस्त में सामान्य से 13 फीसदी कम बरसा मानसून, सितंबर के पहले दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
इसे भी पढ़ें : Voter Adhikar Yatra: पटना पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत, देखिए PHOTOS
