Jharkhand Weather: घर से छाता लेकर निकलें, कुछ ही देर में रांची समेत इन जगहों पर होगी झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

Jharkhand Weather : कल शनिवार को हुई जोरदार बारिश और आंधी-तूफान से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. इधर मौसम विभाग ने आज रविवार को भी रांची समेत 20 जिलों के लिए आंधी-तूफान और वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना जतायी है.

By Dipali Kumari | May 18, 2025 1:30 PM

Jharkhand Weather : राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में कल शनिवार को हुई जोरदार बारिश और आंधी-तूफान से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. रांची, खूंटी, गुमला और लोहरदगा समेत कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ गिर गये. कई मिट्टी और एसबेस्टस के घरों को इस आंधी-तूफान से नुकसान हुआ. मौसम विभाग ने आज रविवार को भी रांची समेत 20 जिलों के लिए आंधी-तूफान और वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना जतायी है. पूर्वानुमान के अनुसार 21 मई तक बारिश की आशंका है.

4 जिलों के लिए येलो अलर्ट

गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार में आज हल्की बारिश की आशंका है. इन चारों जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इधर शनिवार को हुई बारिश के बाद आज रविवार की सुबह मौसम सुहावना रहा. सभी जिलों के अधिकतम तापमान में भी गिरावट आयी है. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान शनिवार को 37.5 डिग्री सेसी दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें

Accident in Hazaribagh: सड़क दुर्घटना में युवक का पैर कटा, रिम्स रेफर, हजारीबाग-टण्डवा मुख्य मार्ग जाम

पाकुड़ में मिली देवी लोलिता की प्राचीन मूर्ति, राज्य संग्रहालय की बढ़ायेगी शोभा

झारखंड के स्कूलों का बदलेगा सिलेबस, शिबू सोरेन से लेकर धोनी और अपने राज्य को करीब से जानेंगे बच्चे