पारा फिर गिरेगा तेजी से! झारखंड में चार दिन बाद लौटेगी ‘हाड़ कंपाने वाली’ ठंड

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में फिलहाल सर्दी की तीव्रता थोड़ी कम हुई है और अगले चार दिनों में तापमान में नरमी का अनुमान है. लेकिन इसके बाद ठंडी रात वापस लौट सकती है, जबकि दिन में गर्मी कुछ बढ़ेगी.

By Sameer Oraon | November 20, 2025 6:59 AM

Jharkhand Weather Forecast, रांची : झारखंड में इन दिनों मौसम करवट ले रहा है. सुबह-शाम हल्की ठंडक जरूर महसूस है, लेकिन कड़ाके की ठंड से फिलहाल लोगों को राहत मिली हैं. मौसम केंद्र के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार दिनों तक पूरे राज्य में ठंड का प्रभाव कमजोर ही रहने वाला है. इसके बाद तापमान में दोबारा गिरावट आएगी और रातें ज्यादा ठंडी महसूस होंगी.

पिछले एक दिन में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज

सोमवार रात से मंगलवार तक राज्य के कई हिस्सों में पारा ऊपर चढ़ा है. राजधानी में दिन का तापमान करीब 26 डिग्री के आसपास पहुंचा, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के करीब रहा. कई जिलों में रात के तापमान में लगभग दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. पर्वतीय और वन क्षेत्रों वाले जिलों में हालांकि सुबह की ठंड अभी भी तेज बनी हुई है. रांची के पास स्थित ऊंचाई वाले इलाकों में कोहरा भी देखा गया.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. वहीं रात में पारा 13 से 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. राजधानी में दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि रातें अभी 14 डिग्री के करीब रहेंगी. अगले हफ्ते से ठंडी हवा का प्रवाह बढ़ेगा और पारा नीचे आना शुरू होगा.

Also Read: हजारीबाग में सिंचाई को मिलेगी रफ्तार, 7 नये चेकडैम और एक आहर के जीर्णोद्धार को मंजूरी

राज्य के ठंडे इलाके: कांके सबसे आगे

मंगलवार को सबसे कम तापमान कांके में रिकॉर्ड किया गया, जहां रात का पारा 7 डिग्री से भी कम दर्ज हुआ. इसके बाद गुमला, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा और सिमडेगा जैसे जिलों में भी तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. जंगलों और हाइऐल्टिट्यूड बेल्ट में ठंड का असर ज्यादा देखा जा रहा है.

तापमान बढ़ने की वजह क्या है?

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर की ओर से आने वाली तेज ठंडी हवा कमजोर पड़ी है. दूसरी ओर समुद्र की ओर से आ रही नमीयुक्त हवा के कारण वातावरण में हल्के बादल बने हुए हैं. इससे दिन के समय गर्मी कुछ बढ़ी है और रात में भी ठंड का असर कम हो गया है. हालांकि यह स्थिति ज्यादा दिन रहने वाली नहीं है. अगले चार-पांच दिनों बाद उत्तर-पश्चिमी हवाएं फिर सक्रिय होंगी और झारखंड में ठंड जोर पकड़ेगी.

Also Read: धनबाद विधायक राज सिन्हा को उत्कृष्ट विधायक का सम्मान, 25वें स्थापना दिवस पर होंगे सम्मानित