चिलचिलाती धूप और गर्मी को जाइए भूल, कुछ ही देर में झारखंड का मौसम होगा कूल-कूल, IMD की चेतावनी

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में चिलचिलाती धूप और गर्मी से कुछ ही देर में राहत मिलनेवाली है. मौसम का मिजाज जल्द बदलनेवाला है. रांची, रामगढ़, धनबाद और बोकारो में अगले एक से तीन घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश होनेवाली है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.

By Guru Swarup Mishra | April 13, 2025 3:11 PM

Jharkhand Weather Forecast: रांची-झारखंड के रांची समेत चार जिलों में कुछ ही देर में मौसम कूल-कूल होनेवाला है. इससे लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि कुछ ही देर में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. इस बाबत मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.

मौसम का पूर्वानुमान

इन जिलों में मौसम होनेवाला है कूल-कूल


रांची, रामगढ़, बोकारो और धनबाद में तपती गर्मी से लोगों को जल्द राहत मिलनेवाली है. इन जिलों में अगले एक से तीन घंटे में मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात हो सकता है. मौसम विभाग ने रांची एवं रामगढ़ के लिए येलो अलर्ट और बोकारो एवं धनबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम का पूर्वानुमान

इन जिलों में भी बदलेगा मौसम का मिजाज

देवघर, दुमका, गिरिडीह और जामताड़ा जिले में भी मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. कुछ ही घंटे में इन जिलों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश होनेवाली है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने इस बाबत ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम का पूर्वानुमान

19 अप्रैल तक हैं बारिश के आसार

झारखंड में 19 अप्रैल तक बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. 17 अप्रैल तक के लिए चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर सावधान रहने की अपील की गयी है.

ये भी पढे़ं: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने शहीद जवान सुनील धान को दी श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें: CPM छोड़ने के बाद बिनोद बिहारी महतो के दिमाग में आया था नया संगठन बनाने का विचार, फिर ऐसे हुआ JMM का गठन