Jharkhand Weather: झारखंड में 10 सितंबर से बदलेगा मौसम का मिजाज, लेकिन गर्मी से नहीं मिलेगी राहत

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 10 सितंबर 2025 से मौसम में थोड़ा बदलाव की संभावना है, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिलनेवाली है. 10 सितंबर से दोपहर बाद वज्रपात, तेज हवा के साथ कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है. 13 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर का सिस्टम तैयार हो रहा है, लेकिन बहुत ही कमजोर है. इससे कोई खास असर नहीं पड़ेगा.

By Guru Swarup Mishra | September 9, 2025 6:11 AM

Jharkhand Weather Forecast: रांची-झारखंड में 10 सितंबर 2025 से मौसम में थोड़ा बदलाव संभव है. दोपहर बाद बादल छा सकते हैं और वज्रपात के साथ कहीं-कहीं हल्की या छिटपुट बारिश हो सकती है. हालांकि, गर्मी से फिलहाल पूरी तरह से राहत नहीं मिलनेवाली है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार 13 सितंबर 2025 को बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर का सिस्टम तैयार हो रहा है, लेकिन वह बहुत ही कमजोर है. इससे कोई खास असर नहीं पड़ेगा. 10 सितंबर 2025 से दोपहर बाद वज्रपात, तेज हवा के साथ कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है.

गोड्डा का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड


सोमवार को झारखंड में सबसे अधिक अधिकतम तापमान गोड्डा का 36.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि रांची का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तथा जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस, बोकारो का 36.1 डिग्री सेल्सियस व चाईबासा का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा. रांची का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक हो गया है. मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस, बोकारो को सामान्य से 5.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है. सोमवार को रांची में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हुई, जबकि सबसे अधिक लातेहार में आठ मिमी बारिश हुई.

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर के TRF कर्मचारियों को मिलेगा 15.59 फीसदी बोनस, अधिकतम 109647 रुपए, इस तारीख को आएंगे पैसे

अब भी यहां कम हुई है बारिश


झारखंड में अब भी देवघर में 13 प्रतिशत, गढ़वा में तीन प्रतिशत, गोड्डा में 11 प्रतिशत, हजारीबाग में दो प्रतिशत, पाकुड़ में 22 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

ये भी पढ़ें: जनता दरबार-सरेंडर के 10 साल बाद भी नहीं मिली थी जमीन, डीसी साहब ने ऐसा क्या किया कि खिल उठे चेहरे

ये भी पढ़ें: झारखंड में 10 लाख के इनामी नक्सली अमित हांसदा को मुठभेड़ में लगी थीं छह गोलियां, पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा