Jharkhand Weather: मार्च में फिर करवट लेगा मौसम, जानें अगले तीन दिनों का वेदर रिपोर्ट

Jharkhand Weather: झारखंड में अगले तीन दिनों के दौरान मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. लेकिन मार्च में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट होगी. जिससे हल्की सी ठंड बढ़ सकती है.

By Sameer Oraon | February 24, 2025 3:10 PM

रांची, दीपाली कुमारी : झारखंड के मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है. हालांकि पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा. रांची स्थित मौसम केंद्र के अनुसार राजधानी रांची समेत विभिन्न जिलों के तापमान में आगामी तीन दिनों तक कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इस दौरान रांची का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेसि और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेसि तक हो सकता है.

जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 25 फरवरी को आसमान पूरी तरह साफ रहेंगे. इस दौरान मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, 26 फरवरी को भी मौसम साफ रहेगा. लेकिन 27 फरवरी को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी भागों में आंशिक बादल छा सकते है. जबकि अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा.

झारखंड के मौसम से संबंधित खबरें यहां पढ़ें

मार्च में बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 1 मार्च के बाद से तापमान में 2-3 डिग्री सेसि की गिरावट आ सकती है. जिससे राज्यभर में हल्की सी ठंड बढ़ने की संभावना है.

कैसा रहा बीते 24 घंटे का मौसम

बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो झारखंड का मौसम शुष्क रहा. इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस सरायकेला में दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस चतरा में रिकॉर्ड किया गया. जबकि पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में सबसे अधिक 37.4 मिमी बारिश हुई है. इसके बाद बोकारो में 15 मिमी, धालभूमगढ़ में 10.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है.

Also Read: टनल में फंसे मजदूरों के परिजन आज जाएंगे तेलंगाना, गुमला उपायुक्त, विधायक और प्रभात खबर ने की है पहल