झारखंड में 3 दिन तक भारी बारिश का येलो अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम
Jharkhand Weather Forecast: मौसम विभाग ने बताया है कि 24 सितंबर को रांची, गुमला, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा जिले में कहीं-कहीं पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, 25 सितंबर को गुमला, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम एवं सिमडेगा जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जतायी है.
Table of Contents
Jharkhand Weather Forecast: मौसम विभाग ने झारखंड में 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी (Heavy Rain Alert) दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department – IMD) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि झारखंड के अधिकतर जिलों में 23 से 25 सितंबर तक हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा भी हो सकती है. कुछ जगहों पर गरज के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है.
भारी से बहुत भारी बारिश वाले जिलों की लिस्ट जारी
रांची के हिनू स्थित मौसम केंद्र (Mausam Kendra Ranchi) ने भारी वर्षा से प्रभावित होने वाले जिलों की सूची भी जारी की है. इसमें कहा है कि मंगलवार 23 सितंबर को पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Jharkhand Weather Forecast: 23 को इन जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट
मौसम पूर्वानुमान पदाधिकारी ने कहा है कि 23 सितंबर को राजधानी रांची, गुमला, बोकारो, धनबाद, लोहरदगा, खूंटी और रामगढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. इसलिए लोगों को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है. इन 7 जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
24 और 25 सितंबर को भी भारी वर्षा की चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया है कि 24 सितंबर को रांची, गुमला, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा जिले में कहीं-कहीं पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, 25 सितंबर को गुमला, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम एवं सिमडेगा जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जतायी है. 25 सितंबर के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
भारी वर्षा वाले इलाकों में हो सकता है भू-स्खलन
मौसम पूर्वानुमान पाधिकारी की ओर से जारी चेतावनी के साथ वर्षा के संभावित प्रभाव के बारे में भी बताया गया है. कहा है कि ऑरेंज अलर्ट वाले क्षेत्रों में कुछ जगहों पर भारी वर्षा या तेज वर्षा के कारण भू-स्खलन हो सकता है. पहाड़ी इलाकों में आपूर्ति और परिवहन व्यवस्था कुछ जगहों पर प्रभावित हो सकती है. कृषि और बागवानी की फसलों को नुकसान हो सकता है. जीवन और संपत्ति के नुकसान भी हो सकते हैं.
निचले इलाकों में हो सकता है जलजमाव, सतर्क रहें लोग
येलो अलर्ट वाले क्षेत्रों में वर्षा की वजह से कृषि और बागवानी फसल के साथ-साथ पौधरोपण को मामूली नुकसान हो सकता है. निचले इलाकों में जलजमाव हो सकता है. इसलिए लोगों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह मौसम विभाग की ओर से दी गयी है. कहा गया है कि मौसम खराब हो, तो बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. किसानों को खेतों में न जाने की सलाह दी गयी है.
इसे भी पढ़ें
नवरात्र में सुगंधित फूलों से सजता है झारखंड का यह प्रसिद्ध मंदिर, चारों ओर फैली रहती है खुशबू
ED Raid: रांची और दिल्ली में आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर ईडी का छापा
बिनोद बिहारी महतो : झारखंड आंदोलन के भीष्म पितामह, ‘पढ़ो और लड़ो’ के प्रणेता
झारखंडी झुमका और चांदी के गहनों पर फिदा दिल्ली वाले, 25 लाख से अधिक का हुआ कारोबार
