Jharkhand Weather : पारा नौ डिग्री पर, झारखंड में शीतलहरी को लेकर येलो अलर्ट
Jharkhand Weather : रांची का तापमान सामान्य से चार डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया. राज्य के 10 जिलों में शीतलहर का प्रकोप रहेगा.
Jharkhand Weather : झारखंड के 10 जिलों में शीतलहर का प्रकोप है. सोमवार को भी राजधानी समेत कई जिलों का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है. राजधानी रांची का पारा सामान्य से करीब चार डिग्री कम रहा. शनिवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास था, जो रविवार को नौ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. सोमवार को भी न्यूनतम तापमान इसी के आसपास रहने का अनुमान है.
बारिश या बादल का अनुमान नहीं
अभी मौसम शुष्क रहेगा. बारिश या बादल का अनुमान नहीं है. सुबह में कहीं-कहीं कोहरा रह सकता है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि राज्य के 10 जिलों में शीतलहर का प्रकोप रहेगा. इनमें गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा और लातेहार शामिल हैं. इसको लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. डालटनगंज का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि चाईबासा का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें : Aaj ka Mausam : यूपी–दिल्ली में शीतलहर, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल
17 के बाद चढ़ेगा पारा
मौसम विभाग रांची ने बताया कि 17 नवंबर के बाद पारा चढ़ेगा. इससे लोगों को कुछ राहत मिल सकती हे. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि ठंड बढ़ने पर फ्लू, नाक बंद होने और नाक से खून आने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि लंबे समय तक ठंड में न रहें, शरीर को ढककर रखें और कंपकंपी को हल्के में न लें. बहुत ज्यादा ठंड में शीतदंश से त्वचा पीली, कठोर और सूखी हो सकती है.
