यात्रीगण कृपया ध्यान दें! झारखंड से यूपी जाने वाली कई ट्रेनें 25 अप्रैल से रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

Jharkhand Train Cancelled: झारखंड से गोरखपुर जाने वाली कई ट्रेनों को 25 अप्रैल से रद्द कर दिया गया है. गोरखपुर कैंट रेलखंड में विकास कार्य चल रहा है, इस वजह से रेलवे ने फैसला लिया है. प्रभावित रहने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी गयी है.

By Sameer Oraon | April 23, 2025 10:37 AM

Jharkhand Train Cancelled List, रांची : झारखंड से यूपी जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है. गोरखपुर कैंट रेलखंड अंतर्गत विकास कार्य के चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इस कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. ट्रेन संख्या 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस 25 अप्रैल व 02 मई को रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18630 गोरखपुर रांची एक्सप्रेस 26 अप्रैल और 03 मई को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस 24 अप्रैल से 03 मई तक रद्द रहेगी.

संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल से 05 मई तक रहेगी रद्द

ट्रेन संख्या 15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल से 05 मई तक रद्द रहेगी. वहीं, चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत विकास कार्यों के लिए भी कई ट्रेनों को ब्लॉक किया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 23 अप्रैल को संबलपुर के स्थान पर हटिया से ही रवाना होगी. इस ट्रेन का संबलपुर से हटिया के बीच परिचालन रद्द रहेगा.

Also Read: पॉडकास्ट चैनल शुरू करनेवाला झारखंड का पहला जिला, जहां घर बैठे मिलेगी सरकारी योजनाओं का जानकारी

हटिया-लोकमान्य ट्रेन 25 को विलंब से खुलेगी

चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत नन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से ट्रेन संख्या 12812 हटिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 25 अप्रैल को तीन घंटे विलंब से हटिया से प्रस्थान करेगी.

रांची-धनबाद व रांची-दुमका ट्रेन में एलएचबी कोच लगेंगे

ट्रेन संख्या 13303/13304 धनबाद-रांची- धनबाद एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 13320/13319 रांची-दुमका- रांची एक्सप्रेस के पारंपरिक रैक को एलएचबी कोच में परिवर्तित किया जायेगा. धनबाद-रांची एक्सप्रेस 25 जून से एलएचबी कोच के साथ धनबाद से चलेगी. वहीं, रांची-धनबाद एक्सप्रेस 26 जून से एलएचबी कोच के साथ रांची से चलेगी. ट्रेन संख्या 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस 25 जून से एलएचबी कोच के साथ रांची से चलेगी. ट्रेन संख्या 13319 दुमका- रांची एक्सप्रेस 26 जून से एलएचबी कोच के साथ दुमका से चलेगी.

Also Read: Indian Railways: रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस में AC खराब, बिगड़ी तबीयत, गोमो स्टेशन पर जमकर हंगामा