यात्रियों के बुरी खबर, होली से पहले झारखंड से बंगाल जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई को शॉर्ट टर्मिनेट

Jharkhand Train Cancelled News: झारखंड से बंगाल जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने 10 से 16 मार्च के बीच नहीं चलने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी है.

By Sameer Oraon | March 8, 2025 10:18 AM

रांची : अगर आप 10 से 16 मार्च के बीच झारखंड से बंगाल जाने की सोच रहे तो आपको ट्रेनों लिस्ट जरूर चेक कर लेनी चाहिए. क्योंकि धनबाद और जमशेदपुर से खुलने वाली कई ट्रेनें इस अवधि में रद्द कर दी गयी है. इसकी कारण आद्रा स्टेशन पर रेल लाइन का कुछ काम चलना है. इंडियन रेलवे ने रद्द की गयी ट्रेनों की सूची जारी कर दी है. इसके अलावा कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है.

किन किन ट्रेनों को किया गया है रद्द

रद्दा ट्रेनों में आद्रा मिदनापुर मेमू आद्रा पैसेंजर ट्रेन 10 से 16 मार्च के बीच रद्द रहेगी. इसके अलावा इसी अवधि में आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन को भी रद्द किया गया है. आसनसोल पारसनाथ आसनसोल भी 10 मार्च को रद्द रहेगी. इसके अलावा 10 से 13 मार्च तक झारग्राम धनबाद झारग्राम मेमू एक्सप्रेस भी 10 से 13 मार्च तक रद्द रहेगी. वहीं, वर्द्धमान हटिया वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस भी 10 से 13 और 15 मार्च को रद्द रहेगी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Women’s Day 2025 : मुस्लिम समाज देता है महिलाओं को संपत्ति पर हक, लेकिन बेटों के मुकाबले मिलता है आधा

चार ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट

टाटा आसनसोल बड़ाभूम मेमू 10 मार्च को आद्रा तक ही चलेगी. यह ट्रेन आद्रा आसनसोल आद्रा के बीच नहीं चलेगी. आसनसोल पारसनाथ आसनसोल 13, 14 और 15 मार्च को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. यह ट्रेन आद्रा पुरुलिया के बीच नहीं चलेगी. खड़गपुर गोमो खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस को भी 10 मार्च को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. यह ट्रेन महुदा गोमो महुदा के बीच नहीं चलेगी. आद्रा बाड़ाभूम आद्रा मेमू पैसेंजर ट्रेन 11, 15 और 16 मार्च को पुरुलिया में शॉर्ट टर्मिनेट कर दी जाएगी. पुरुलिया बाड़ाभूम के बीच यह ट्रेन नहीं चलेगी.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें