Ranchi News : ग्रामीण विकास उत्कृष्ट योगदान के लिए उषा मार्टिन फाउंडेशन को सम्मान
झारखंड की प्रगति में ग्रामीण विकास के माध्यम से उत्कृष्ट योगदान के लिए उषा मार्टिन फाउंडेशन को सम्मानित किया गया.
वरीय संवाददाता, रांची झारखंड की प्रगति में ग्रामीण विकास के माध्यम से उत्कृष्ट योगदान के लिए उषा मार्टिन फाउंडेशन को सम्मानित किया गया. झारखंड राज्य स्थापना के 25 गौरवशाली वर्ष पूरे होने पर नवभारत टाइम्स की ओर से यह सम्मान दिया गया. भारत के रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने रविवार को ग्रामीण विकास को समर्पित उषा मार्टिन फाउंडेशन के हेड डाॅ मयंक मुरारी को यह सम्मान दिया. उन्होंने ग्रामीण विकास के कार्यों के माध्यम से समाज में आ रहे बदलाव की चर्चा की. इसके लिए प्रबंधन के विकासपरक सोच की सराहना की. इस अवसर पर प्लांट हेड व एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर एसबीएन शर्मा ने फाउंडेशन के सभी सहकर्मियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास का कार्य सतत चलनेवाला कार्य है और इसके लिए संस्थान समर्पित है. उषा मार्टिन फाउंडेशन के हेड डाॅ मयंक मुरारी ने कहा कि यह कंपनी के समाज परिवर्तन के अभियान की सफलता की स्वीकृति है. हमारे एप्रोच और इनिशिएटिव के सही होने का परिचायक है. उन्होंने इस अवसर पर कंपनी के प्रबंधक की दूरगामी व विकास के प्रति समर्पण भाव पर अपनी बात रखी. कहा कि इसके कारण 20 से अधिक गांवों में एकीकृत विकास के अभियान से परिवर्तन लाया जा रहा है. इन गांवों में कृषि विकास, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, शिक्षा एवं जागरूकता, महिला सशक्तीकरण, आजीविका संवर्द्धन, प्रशिक्षण से क्षमता निर्माण और दिव्यांग समाज को सक्षम बनाने के लिए कई आयामों में कार्य किया जा रहा है. सुदूर वन प्रदेशों व जनजातीय बहुल 15 गांवों में एकल विद्यालय के माध्यम से शिक्षा का अलख जगाया जा रहा है. शालिनी अस्तपाल के माध्यम से गांवों में स्वास्थ्य सेवा और जागरूकता के लिए सालों पर कार्य किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
