देवघर की तरह ही रांची के पहाड़ी मंदिर में E PASS के जरिये मिलेगी इंट्री, लेकिन इन नियमों का पालन जरूरी

रांची के पहाड़ी मंदिर में भी देवघर के बाबा मंदिर की तरह इ-पास के माध्यम से दर्शन कर पाएंगे. मंदिर खुलने का समय बह सात से दोपहर 12 और दोपहर एक से शाम छह बजे तक रहेगा, इसके कुछ जरूरी गाइडलाइन भी जारी किया गया है

By Prabhat Khabar | September 21, 2021 10:51 AM

रांची : देवघर में बाबा मंदिर की तरह रांची में भी भक्त इ-पास से पहाड़ी बाबा का दर्शन करेंगे. मंदिर का गेट आम भक्तों के लिए सुबह सात से दोपहर 12 और दोपहर एक से शाम छह बजे तक खुला रहेगा. मंदिर में एक घंटे में 100 भक्तों को ही प्रवेश दिया जायेगा. इ-पास के लिए भक्त मंदिर की वेबसाइट पर निबंधन करा सकते हैं.

जो भक्त इ-पास लेकर नहीं आयेंगे, उन्हें मंदिर के गेट पर निबंधन कराना होगा. निबंधन के लिए आधार कार्ड अथवा कोई भी पहचान पत्र की फोटोकॉपी जरूरी होगी. इनके अलावा पहाड़ी मंदिर में भक्तों को प्रवेश देने के लिए मुख्य गेट की जगह छोटे गेट को खोला गया है, ताकि भीड़ न हो. वहीं, भक्तों को मूर्ति आदि छूने पर प्रतिबंध रहेगा. अर्घा से ही बाबा का जलाभिषेक किया जायेगा.

इस पर रहेगी रोक

18 साल से कम के बच्चों के मंदिर में प्रवेश पर मनाही रहेगी

बिना मास्क के मंदिर में नहीं जा सकेंगे भक्त, स्पर्श पूजा नहीं होगी

मंदिर के अंदर किसी भी तरह के समारोह की इजाजत नहीं होगी

मुंडन, विवाह कार्य व अन्य आयोजनों पर भी रहेगी रोक

एक घंटे में 100 भक्तों को ही मंदिर में मिलेगी इंट्री

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version