Jharkhand News : झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव कल, 1056 डेलीगेट करेंगे मतदान

झारखंड पुलिस एसोसिएशन के केंद्रीय पदाधिकारियों का चुनाव 28 फरवरी हो होगा. इसमें पूरे राज्य से 1056 डेलीगेट मतदान करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 7:07 PM

रांची (वरीय संवाददाता). झारखंड पुलिस एसोसिएशन के केंद्रीय पदाधिकारियों का चुनाव 28 फरवरी हो होगा. इसमें पूरे राज्य से 1056 डेलीगेट मतदान करेंगे. यह जानकारी बुधवार को एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राहुल कुमार मुर्मू ने दी. एसोसिएशन के केंद्रीय पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी रोहित कुमार रजक, अशोक कुमार तिवारी, महामंत्री पद के प्रत्याशी संजीव कुमार, संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी संतोष कुमार महतो और राकेश कुमार पांडेय और संगठन सचिव पद के प्रत्याशी मंटू कुमार हैं.

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने गिनायीं प्राथमिकताएं

उन्होंने बताया कि केंद्रीय पुलिस एसोसिएशन में कुल सात पदों के लिए चुनाव होना है. इसमें एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, एक महामंत्री, दो संयुक्त सचिव और एक संगठन सचिव का पद है. चुनाव को लेकर सभी जिला/वाहिनी/इकाई में भ्रमण करने के दौरान यह बात प्रकाश में आयी है कि पुलिस अफसरों की विभिन्न प्रकार की समस्या को लेकर पूर्व के एसोसिएशन के पदाधिकारियों का रवैया उपेक्षापूर्ण रहा है. वर्तमान में सभी पुलिस पदाधिकारी बदलाव चाहते हैं. पुलिस एसोसिएशन के सदस्य और पुलिस पदाधिकारी में चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया. क्योंकि यह चुनाव अपने नियत कार्यकाल से दो साल देरी से कराया जा रहा है. उनकी टीम विजय होकर आने पर सभी पुलिस पदाधिकारी के सम्मान, विभिन्न समस्या, स्थानांतरण में एकरूपता, समय पर प्रोन्नति, आर्थिक लाभ, आधारभूत संरचना, वर्षों से लंबित एसीपी का लाभ दिलाने का प्रयास करेगी. सभी सदस्यों के इलाज हेतु जल्द से जल्द बेहतर सुविधा प्रदान कराया जाना आदि प्रमुखता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है