मंदिर में ओमकार जप में उमड़े श्रद्धालु

प्रखंड के कुच्चू बाजारटांड़ स्थित मां जगदंबा शिव संकट मोचन मंदिर परिसर में शनिवार को पूजा, आरती व ओमकार जप का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2026 8:40 PM

ओरमांझी.

प्रखंड के कुच्चू बाजारटांड़ स्थित मां जगदंबा शिव संकट मोचन मंदिर परिसर में शनिवार को पूजा, आरती व ओमकार जप का आयोजन किया गया. ओमकार जप देश के गुजरात, सौराष्ट्र क्षेत्र के गिर-सोमनाथ जिले में प्रभास पाटन वेरावल में अरब सागर के तट पर स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में पहला सोमनाथ मंदिर के 1000 वर्ष पूरे होने पर किया गया. जप में भाजपा के झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रो आदित्य प्रसाद साहू शामिल हुए. उन्होंने शिवालय में जलाभिषेक किया और कहा कि 1000 वर्ष के उतार-चढ़ाव के बावजूद सोमनाथ मंदिर आज भी अपनी भव्यता और गौरव के साथ खड़ा है. गौरतलब हो कि मां जगदंबा शिव संकट मोचन मंदिर निर्माण के 75 वर्ष 2026 में पूरे हो रहे हैं. श्री साहू ने सोमनाथ मंदिर की अखंडता को अडिग रखने के लिए सभी लोगों से प्रार्थना व संकल्प लेने का आह्वान किया. इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, सुरेंद्र महतो, चन्नू महतो, दीपक बड़ाइक, शशि मेहता, अमित राज, शशि भूषण, रामनाथ महतो, भानू प्रताप महतो, प्रेम कुमार, सुनील उरांव, नागेंद्र प्रसाद, रामाशीष पांडेय व ग्रामीण मौजूद थे. है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है