ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कार्य करना चुनौती
प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य मेला में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा
प्रतिनिधि, इटकी.
इटकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दीप जला व फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के लिए विपरीत परिस्थितियों में कार्य करना एक बड़ी चुनौती है. विशेषकर सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में, जहां लोग जाना पसंद नहीं करते हैं. स्वास्थ्य मेला में कुल 834 लोगों की विभिन्न रोगों की जांच की गयी. जिसमें मलेरिया, फाइलेरिया, टीबी, कुष्ठ, एनीमिया व गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच शामिल है. साथ ही ग्रामीणों को पोषण परामर्श, टीकाकरण, गैर-संचारी रोगों की जांच, नेत्र जांच, बाल स्वास्थ्य जांच, किशोर-किशोरी स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श, मानसिक स्वास्थ्य जांच आदि की गयी. मेला में पांच लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. टीबी के 15 मरीजों को फूड बास्केट दिया गया. कार्यक्रम में जिप सदस्य रीना देवी, प्रमुख किरण उरांव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रमेश महली, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुमन एक्का, बीडीओ अनीस, डॉ रूपम कुमारी, डॉ पल्लवी, डॉ निगार सुल्ताना, डॉ अंजलि श्रीवास्तव, डॉ गीता, अमिता लाल, बीटीटी पुष्पलता तिग्गा आदि मौजूद थे.फ्लैग :::::: प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य मेला में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा
स्वास्थ्य मेला में 834 ग्रामीणों की हुई जांचB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
