सीसीएलकर्मी के साथ की मारपीट

सीसीएलकर्मी यशवंत कुमार पांडेय से अज्ञात लोगों ने मारपीट की.

By ROHIT KUMAR MAHT | January 10, 2026 7:31 PM

मैक्लुस्कीगंज. सीसीएलकर्मी यशवंत कुमार पांडेय से अज्ञात लोगों ने मारपीट की. घटना बीते शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे की बतायी जाती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना वाले दिन लगभग आठ दस की संख्या में बिरसा नगर स्थित कॉलोनी में उनके (यशवंत पांडेय) क्वार्टर के सामने आकर गाली दे रहे थे. उस वख्त वे घर पर नहीं थे, शोर सुनकर पास पहुंचने पर अज्ञात लोगों ने यशवंत पांडेय व उनकी पत्नी से मारपीट की. यशवंत कुमार पांडेय सीसीएल रोहिणी परियोजना में फोरमैन के पद पर कार्यरत हैं. मामले को लेकर यशवंत कुमार पांडेय ने मैक्लुस्कीगंज थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर जांच की मांग की है. उधर मामले को लेकर थाना प्रभारी धनन्जय बैठा ने बताया कि आवेदन मिला है पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है