बच्चों को खोजने के लिए एसआइटी ने चार राज्यों में मारा छापा
धुर्वा की मल्लार टोली, मौसीबाड़ी से लापता पांच वर्षीय अंश और उसकी चार वर्षीया बहन अंशिका की तलाशी का अभियान जोरों पर है.
रांची. धुर्वा की मल्लार टोली, मौसीबाड़ी से लापता पांच वर्षीय अंश और उसकी चार वर्षीया बहन अंशिका की तलाशी का अभियान जोरों पर है. रांची पुलिस की एसआइटी रेस है. शनिवार को एक साथ एसआइटी की टीम ने चार राज्यों में छापा मारा. एक टीम ओडिशा, दूसरी टीम बंगाल के पुरुलिया, तीसरी टीम बिहार के पूर्णिया, चौथी टीम हजारीबाग और पांचवीं टीम पलामू में संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है.
गुलगुलिया गैंग पर पुलिस का शक गहरा रहा
अब तक की जांच में गुलगुलिया गैंग पर पुलिस का शक गहरा रहा है. इसलिए उक्त ठिकानों पर पुलिस टीम एक साथ दबिश देकर बच्चों को खोज रही है. हालांकि खबर लिखने तक बच्चों की बरामदगी की सूचना सामने नहीं आयी थी. इससे पहले बिहार के पटना और वाराणसी जिले के इलाकों में एसआइटी छापेमारी कर चुकी है. वहीं शनिवार को पुलिस की टीम ने अंश और अंशिका के घर पर पहुंच कर परिजनों से कुछ जानकारी ली. इसके बाद मोहल्ले में मौजूद उसकी रिश्तेदार महिला से भी बयान लिया. वहीं मोहल्ले में कई लोगों से पूछताछ की. इसके अलावा तकनीकी टीम भी हर संभावित इलाकों में पहुंच कर पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
