जेपीएससी : राज्य को 64 सीडीपीओ मिले, रिजल्ट जारी
राज्य को 64 नियमित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) मिले हैं. जेपीएससी में नियुक्ति प्रक्रिया जून 2023 से आरंभ हुई
रांची. राज्य को 64 नियमित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) मिले हैं. जेपीएससी में नियुक्ति प्रक्रिया जून 2023 से आरंभ हुई. एक वर्ष बाद मुख्य परीक्षा ली गयी. इसके 16 माह बाद मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ. जबकि इंटरव्यू समाप्त होने के 24 घंटे के अंदर फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है. आरक्षित कोटा के 11 अभ्यर्थियों का चयन मेरिट पर अनारक्षित कैटेगरी में हुआ है. इनमें बीसी वन के छह, बीसी टू के तीन, एससी के एक व इडब्ल्यूएस के एक अभ्यर्थी हैं.
बैठक में रिजल्ट पर मुहर लगायी
अध्यक्ष एल खियांग्ते की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्य डॉ अजिता भट्टाचार्या, डॉ अनिमा हांसदा और डॉ जमाल अहमद सहित सचिव संदीप कुमार व डिप्टी परीक्षा नियंत्रक श्वेता गुप्ता ने रिजल्ट पर मुहर लगायी. इस परीक्षा में अनारक्षित कैटेगरी में पुरुष वर्ग से अंकित कुमार व महिला वर्ग से पम्मी टॉपर रहीं. एसटी कैटेगरी में पुरुष में सुभाष मुर्मू व महिला वर्ग में शालिनी कच्छप टॉपर रहीं. एससी कैटेगरी में महिला वर्ग में महेश्वरी कुमारी व पुरुष में उदय राज देश टॉपर रहे. बीसी वन में महिला वर्ग में सेफुन आलम टॉपर रहीं.
आठ जून 2023 को आवेदन का विज्ञापन निकला था
जेपीएससी ने 64 पदों को लेकर आठ जून 2023 को आवेदन के लिए विज्ञापन जारी किया था. प्रारंभिक परीक्षा 10 जून 2024 को ली गयी. 15 जुलाई 2024 को रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें 1590 अभ्यर्थी सफल रहे. इसके बाद दो से चार अगस्त 2024 तक मुख्य परीक्षा हुई, जिसमें 1511 अभ्यर्थी शामिल हुए. अभ्यर्थियों द्वारा धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल किये जाने के बाद आखिरकार आयोग ने 16 माह बाद मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. जिसमें 163 अभ्यर्थी सफल रहे. सफल अभ्यर्थियों का सात, आठ व नौ जनवरी 2026 को इंटरव्यू लिया गया था. नेत्रहीन कोटा में अक्षय कुमार व लोकोमेटिव कोटा में प्रकाश कुमार का चयन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
