सिल्ली में नये पोल व केबल लगाने का काम जारी

सिल्ली बाजार को बिजली के नंगे बिजली तारों से मुक्ति के लिए विभाग ने केबल तार लगाने प्रक्रिया शुरू कर दी है.

By VISHNU GIRI | January 10, 2026 7:29 PM

सिल्ली. सिल्ली बाजार को बिजली के नंगे बिजली तारों से मुक्ति के लिए विभाग ने केबल तार लगाने प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए नए पोल लगाने का काम शुरू हो गया है. इस काम में स्थानीय विद्युत कर्मी करमा महतो, फेकन महतो, चंदन मांझी एवं संजीव महतो की देखरेख में संविदा कर्मी के दो ट्रैक्टर माउंटेड मशीन एवं दर्जनों कर्मी लगे हुए हैं. विद्युत कर्मी कर्मा महतो ने बताया कि ग्राम विकास स्कूल से महावीर चौक पेट्रोल पंप तक पहले ही एबीसी केबल लगाया गया है. अभी काली मंदिर चौक से पेट्रोल पंप तक कुल 24 पोल लगाये जाने हैं. इलाके में एसीबी केबल लग जाने से लो-वोल्टेज, वोल्टेज ड्रॉप और तार गिरने जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है