2 सितंबर को सम्मान समारोह: सीएम हेमंत सोरेन शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र, 10वीं-12वीं के टॉपर्स होंगे पुरस्कृत
Jharkhand News: प्रोजेक्ट भवन सभागार में 2 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे. साथ ही 10वीं-12वीं के टॉपर्स को सम्मानित करेंगे. राज्य में प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को तीन लाख रुपये और लैपटॉप देकर सम्मानित किया जायेगा.
Jharkhand News: शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को 2 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) नियुक्ति पत्र सौपेंगे. साथ ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के टॉपर विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा कोचिंग (Akanksha Coaching) से JEE Mains और एडवांस परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के 10वीं व 12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थियों और राज्य स्तर पर द्वितीय व तृतीय स्थान पानेवाले विद्यार्थियों को जिला स्तर पर कार्यक्रम कर पुरस्कृत किया जोयगा.
प्रोजेक्ट भवन सभागार में होगा सम्मान समारोह
नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) वितरण सह सम्मान समारोह 2 सितंबर को प्रोजेक्ट भवन सभागार में होगा. इस संबंध में जिलों को पत्र भेजा गया है. जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहनेवाले विद्यार्थी को 2 सितंबर को राज्य स्तर पर होनेवाले कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को जिला स्तर पर कार्यक्रम कर पुरस्कृत किया जायेगा.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
टॉपर विद्यार्थियों को मिलेंगे 3 लाख रुपये
राज्य में प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को तीन लाख, दूसरे स्थान पर रहने वाले को दो लाख और तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को एक लाख रुपये दिये जायेंगे. टॉपर विद्यार्थियों को लैपटॉप भी दिया जायेगा. आकांक्षा कोचिंग के सफल विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जायेगा.
आकांक्षा कोचिंग से 25 विद्यार्थियों का हुआ नामांकन
मालूम हो इस वर्ष आकांक्षा कोचिंग से 25 विद्यार्थियों का नामांकन देश के अलग-अलग इंजीनियरिंग कॉलेजों में हुआ है. इनमें 6 का नामांकन आइआइटी में हुआ है, जबकि 10 का नामांकन एनआइटी व शेष विद्यार्थियों का नामांकन अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में हुआ है.
इसे भी पढ़ें
भाजपा के शीर्ष नेता मिलने का समय दें, तो उनसे भी मिलकर समर्थन मांगूंगा, रांची में बोले जस्टिस रेड्डी
झारखंड के गिरिडीह में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 50 हजार की शराब जब्त, तीन तस्कर अरेस्ट
