राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई, जानें डिटेल्स

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आवेदन जमाकरने की प्रक्रिया कल से शुरू हो गयी है, छात्र 28 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. जबकि परीक्षा की तिथि 16 जनवरी की है.

By Prabhat Khabar | November 10, 2021 6:55 AM

रांची : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (प्रथम चरण) के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी. आवेदन 28 नवंबर तक ऑनलाइन जमा लिये जायेंगे. जैक ने परीक्षा तिथि भी घोषित कर दी है. परीक्षा दो चरण में ली जायेगी.

प्रथम चरण की परीक्षा जैक व दूसरे चरण की परीक्षा एनसीइआरटी द्वारा ली जायेगी. सफल विद्यार्थियों को 11वीं व 12वीं के लिए प्रतिमाह 1250 रुपये और स्नातक व स्नातकोत्तर के लिए प्रतिमाह दो हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जायेगी.

विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भारत सरकार द्वारा दी जाती है. रीक्षा में सफल पीएचडी करनेवाले विद्यार्थियों को यूजीसी के प्रावधान के अनुरूप छात्रवृत्ति दी जाती है. परीक्षा 16 जनवरी को दो पाली में ली जायेगी.

जैक 16 जनवरी को लेगा प्रथम चरण की परीक्षा
कौन कर सकेंगे आवेदन

परीक्षा में शामिल होने के लिए अनिवार्य है कि विद्यार्थी झारखंड के मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 10 में अध्ययनरत हों. जैक द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए कोई निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं है. परीक्षा में नौवीं व 10वीं के पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे.

यहां करें संपर्क

परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जैक की वेबसाइट www. jac.jharkhand.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा जैक द्वारा परीक्षा को लेकर हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. टोल फ्री नंबर 7485093439 पर भी संपर्क किया जा सकता है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version