झारखंड में ट्रांसजेंडर समेत 365 डॉक्टरों की हुई बहाली, हेमंत सोरेन ने दिया नियुक्ति पत्र

Jharkhand News: झारखंड में एक ट्रांसजेंडर समेत 365 डॉक्टरों की बहाली हुई है. सीएचओ के रूप में कॉन्ट्रैक्ट पर ये लोग काम करेंगे. हेमंत सोरेन ने इन्हें नियुक्ति पत्र दिया.

By Mithilesh Jha | August 29, 2024 8:12 PM

Jharkhand News: झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को नियुक्त किया है. गुरुवार (29 अगस्त) को 365 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इन लोगों को अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया गया है. हेमंत सोरेन ने 5 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र बांटा.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में सीएचओ की भूमिका अहम

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था के क्षेत्र में सीएचओ की भूमिका बहुत अहम होती है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों. उन्होंने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद उनके कार्यकाल में झारखंड में हजारों नियुक्तियां हुईं हैं.

4 साल में हजारों नियुक्तियां हुईं

हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि वह जल्द ही ऐसी व्यवस्था बनायेंगे कि झारखंड के लोगों को इलाज कराने के लिए अपने राज्य से बाहर नहीं जाना पड़े. उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यवस्था को सुदृढ़ और व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए पिछले 4 वर्षों में विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में नियुक्तियां की है. नियुक्तियों का यह सिलसिला लगातार जारी है.

हेल्थ ऑफिसर्स होंगे झारखंड सरकार के अभिन्न अंग – हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा कि सभी नवनियुक्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स राज्य सरकार के अभिन्न अंग होंगे. इन सभी लोगों पर स्वास्थ्य क्षेत्र की बड़ी जिम्मेदारियां होंगी. यही लोग राज्य सरकार की व्यवस्था को जनमानस तक पहुंचायेंगे.

हेमंत सोरेन बोले- इन विभागों में हुई नियुक्तियां

  • पशु चिकित्सक
  • चिकित्सा पदाधिकारी
  • लैब असिस्टेंट
  • फॉरेंसिक लैब के लिए साइंटिस्ट की नियुक्ति
  • आयुष चिकित्सक
  • दंत चिकित्सक
  • ए-ग्रेड नर्स
  • कृषि अधिकारी
  • होर्टिकल्चर
  • पंचायत सचिव
  • लिपिक
  • लेखपाल
  • टीचर
  • जूनियर इंजीनियर
  • सहायक इंजीनियर

Also Read

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 1500 पीजीटी शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र

Hemant Soren Gift to Teachers: झारखंड के नवनियुक्त शिक्षकों के लिए खुशखबरी, 1500 युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने 1500 पीजीटी शिक्षकों को दिया नियुक्ति पत्र, कहा- स्कूल ऑफ एक्सलेंस बनाया, दे रहे हैं एक्सलेंट टीचर

झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने 66 पशु चिकित्सकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कही ये बात

Jharkhand Trending Video