जल्द बज सकता है झारखंड नगर निकाय चुनाव का बिगुल! आयोग ने तेज की तैयारी, गाइडलाइन जारी
Jharkhand Municipal Election 2025: झारखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारी तेज हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों को मतदाता सूची, बूथ स्तर तैयारी, नामांकन प्रक्रिया, प्रत्याशियों की योग्यता मानदंड, कर्मियों की प्रतिनियुक्ति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं. सूत्रों के अनुसार सरकार द्वारा आरक्षण प्रस्ताव पारित होते ही आयोग चुनावी अधिसूचना जारी कर सकता है.
Jharkhand Municipal Election 2025, रांची : झारखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग सक्रिय हो गया है. आयोग लगातार जिलों के साथ साथ पत्रचार कर चुनाव पूर्व की तैयारियों की समीक्षा कर रहा है. आयोग ने हर जिले को मतदाता सूची, मतदान की संरचना, बूथ स्तर की तैयारी, कर्मियों की प्रतिनियुक्ति और सुरक्षा प्रबंधन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है.
प्रत्याशी की योग्यता और नामांकन प्रक्रिया संबंधी जानकारी भेजी
चुनाव की संभावना को देखते हुए चुनाव आयोग ने जिले को प्रत्याशियों की योग्यता, अयोग्यता, नामांकन प्रक्रिया, नामांकन पत्रों की वैधता, आवश्यक प्रमाण पत्र, खर्च सीमा और चुनाव आचार संहिता से संबंधित विस्तृत जानकारी भेजी है. इसके साथ ही नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के लिए पदवार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण श्रेणियों और मानदंड की जानकारी उपलब्ध करायी गयी है.
Also Read: हेमंत सरकार की सालगिरह पूरी पर आरोप पत्र जारी नहीं कर सकी BJP, 6 साल में पहली बार
मतदान कर्मियों का डाटाबेस अपडेट करने का निर्देश
आयोग ने सभी उपायुक्तों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान कर्मियों का डाटाबेस अपडेट करने का निर्देश दिया है. कहा है कि इवीएम एवं वीवीपैट का परीक्षण सुनिश्चित करे. संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ की पहचान करें.
अगले कुछ सप्ताह में आ सकती है चुनावी अधिसूचना
सूत्रों के अनुसार, जैसे ही सरकार द्वारा आरक्षित प्रस्ताव पारित होगा, आयोग अधिसूचना जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा. माना जा रहा है कि नगर निकाय चुनाव आगामी महीने में आयोजित कर दिये जाएंगे.
Also Read: बड़े पर्दे पर दिखेगी 1971 के वीर शहीद अलबर्ट एक्का की बहादुरी, शूटिंग गुमला में
