झारखंड में परिवहन संबंधी शुल्क महंगा, जारी हुई अधिसूचना, अब परमिट, DL समेत इन चीजों का इतना लगेगा शुल्क

Jharkhand News - झारखंड में आज से परिवहन संबंधी शुल्क महंगा हो रहा है, झारखंड मोटरगाड़ी (संशोधन) नियमावली 2021 की अधिसूचना जारी. परमिट, ड्राइविंग व लर्निंग लाइसेंस समेत आज से सभी चीजें मह‍ंगी होगी

By Prabhat Khabar | August 12, 2021 11:39 AM

dl charges in jharkhand रांची : झारखंड में गुरुवार से परिवहन संबंधी शुल्क महंगा हो जायेगा. बुधवार को परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव ब्रजेंद्र हेमरोम के हस्ताक्षर से झारखंड मोटरगाड़ी (संशोधन) नियमावली 2021 की अधिसूचना जारी कर दी गयी. गजट का भी प्रकाशन हो गया है. यानी अब वाहनों का परमिट, ड्राइविंग व लर्निंग लाइसेंस लेना हो या फिर परिवहन संबंधी कोई और शुल्क सभी मेें बढ़ोतरी की गयी है.

झारखंड मोटरगाड़ी (संशोधन) नियमावली 2021 को 27 जुलाई को कैबिनेट से मंजूरी दी गयी थी. परमिट सहित अन्य चीजों के शुल्क में करीब दोगुनी तक बढ़ोतरी की गयी है. बसों को पांच साल के स्थायी परमिट के लिए 6000 की जगह अब 9000 रुपये चुकाने होंगे.

वहीं, मालवाहक वाहनों को परमिट के लिए दो की जगह चार हजार रुपये शुल्क देने होंगे. इसी तरह लर्निंग लाइसेंस के लिए 100 की जगह 200 रुपये और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 300 की जगह 500 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

विशेष सवारी गाड़ी, पांच साल का परमिट शुल्क : 9000 रुपये

बस, पांच साल का स्थायी परमिट शुल्क : 9000 रुपये

विशेष मोटर कैब के लिए स्थायी परमिट शुल्क : 3000 रुपये

विशेष मोटरकैब का पांच साल का परमिट शुल्क: 9000 रुपये

मीटर के साथ कैब, कार का स्थायी परमिट शुल्क : 4000 रुपये

दो क्षेत्रों के लिए कार का परमिट शुल्क : 6000 रुपये

कैब में एक या अधिक क्षेत्रों का परमिट शुल्क : 15000 रुपये

अस्थायी परमिट के लिए आवेदन शुल्क: 1000 रुपये

समय सारिणी परिवर्तन शुल्क: 5000 रुपये

अस्थायी मालवाहक व सवारी गाड़ी परमिट के लिए शुल्क : 500 रुपये

मालवाहक के स्थायी परमिट के लिए आवेदन शुल्क : 1000 रुपये

मीटर के साथ कैब का दो क्षेत्रों के लिए पांच साल का परमिट शुल्क: 6000 रुपये

परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य तरह के शुल्क में बढ़ोतरी

मद पहले अब

लर्निंग लाइसेंस 100 200

ड्राइविंग लाइसेंस 300 500

लाइसेंस रिनुअल 150 300

दस्तावेज प्रति शुल्क 150 300

चालक अनुज्ञप्ति प्रति शुल्क 50 100

मेडिकल सर्टिफिकेट शुल्क 60 150

योग्यता प्रमाण पत्र 120 250

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version