ईडी कार्यालय पहुंचे झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम, बोले- सवालों का देंगे जवाब

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर पहुंच गए हैं. कहा है कि वह एजेंसी के सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे.

By Mithilesh Jha | May 15, 2024 8:13 AM

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलमगीर आलम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंच गए हैं. ईडी ने उन्हें 12 मई को समन जारी किया था और कहा था कि वह 14 मई को दिन में 11 बजे पूछताछ के लिए राजधानी रांची के हिनू स्थित रीजनल कार्यालय में पहुंचें. तय समय से पहले ही झारखंड सरकार के मंत्री ईडी ऑफिस पहुंच गए.

आलमगीर आलम बोले- सवालों के देंगे जवाब, जांच में करेंगे मदद

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचने के बाद आलमगीर आलम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह केंद्रीय जांच एजेंसी के साथ जांच में पूरा सहयोग करेंगे. उनसे जितने सवाल पूछे जाएंगे, उसमें जितने अधिक से अधिक सवालों का जवाब संभव होगा, वह देंगे.

आय-व्यय और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज साथ लाने को कहा

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से आलमगीर आलम से कहा गया था कि वे आय-व्यय और अपनी संपत्ति से जुड़े दस्तावेज लेकर आएं. झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री को उनके पीएस संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम के घर से नोटों का पहाड़ बरामद होने के बाद ईडी की ओर से समन किया गया था.

संजीव लाल और जहांगीर आलम के घर से मिले 35.23 करोड़ रुपए

संजीव लाल और जहांगीर आलम के घर से ईडी की टीम को 35.23 करोड़ रुपए नकद मिले थे. संजीव लाल झारखंड प्रशासनिक सेवा के निलंबित पदाधिकारी हैं. पिछले दिनों उनके (संजीव लाल) और जहांगीर आलम के आवास पर ईडी ने छापेमारी की थी. 7 मई को ईडी की टीम ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया था. दोनों से पूछताछ के बाद झारखंड के मंत्री आलम को समन किया गया था.

Also Read

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और सहयोगी जहांगीर की रिमांड 5 दिन और बढ़ी

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस और उनका नौकर 6 दिनों की ईडी रिमांड पर

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल सस्पेंड, करोड़ों की कैश बरामदगी में ईडी ने किया था अरेस्ट

Next Article

Exit mobile version