झारखंड में 24 घंटे में कहां हुई सबसे अधिक वर्षा, प्रमुख वर्षा केंद्रों के आंकड़े यहां देखें

Jharkhand Ka Mausam: झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान मानसून सक्रिय रहा. इस दौरान झारखंड के सभी हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक 109 मिलीमीटर वर्षा पश्चिमी सिंहभूम के सोनुवा में हुई. इस दौरान झारखंड के किस वर्षामापक केंद्र में कितनी वर्षा हुई और कल कैसा रहेगा मौसम आज ही जान लें.

By Mithilesh Jha | September 23, 2025 8:38 PM

Jharkhand Ka Mausam: झारखंड में मौसम सक्रिय है और बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के असर से लगातार बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड के सभी हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कुछ जगहों पर भारी वर्षा भी हुई. सबसे अधिक वर्षा पश्चिमी सिंहभूम के सोनुवा में हुई. यहां 109 मिलीमीटर वर्षा हुई.

झारखंड में 18 फीसदी अधिक हुई है बारिश

झारखंड में अब तक 1156.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षापात 977.3 मिलीमीटर से 18 फीसदी अधिक है. पाकुड़ जिले को छोड़ सभी जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है. मौसम विभाग ने 24 सितंबर को राज्य के दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जतायी है.

3 से 4 डिग्री तक गिरेगा उच्चतम तापमान

भारत मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि झारखंड में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं के झोंके के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. इस दौरान हवा की अधिकतम गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. अगले 2 दिन में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आने की भी संभावना जतायी गयी है. उसके बाद अगले 3 दिन में इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

24 घंटे में इन जगहों पर हुई हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा

मौसम केंद्र ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान सोनुवा, मांडू डीवीसी, बीएयू कांके, गुदड़ी, धनबाद, अड़की, पुटकी, गोला, तोरपा, गुड़ाबांधा, मांडू, दियाकेल खूंटी केवीके, पुटकी डीवीसी, मनोहरपुर, चांडिल, गोईलकेरा, खरसेमा, जेडआरएस दुमका, चकुलिया, पतरातू, बड़कागांव, और रामगढ़ (बीडीओ) में 32.4 मिलीमीटर से 109 मिलीमीटर के बीच वर्षा हुई.

झारखंड में 24 घंटे में कहां हुई सबसे अधिक वर्षा, प्रमुख वर्षा केंद्रों के आंकड़े यहां देखें 4

सबसे अधिक उच्चतम तापमान गोड्डा में 34 डिग्री

झारखंड के मौसम (Jharkhand Ka Mausam) की बात करें, तो 24 घंटे में सबसे अधिक उच्चतम तापमान गोड्डा एडब्ल्यूएस में 34 डिग्री सेंटीग्रेड और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.2 लातेहार में दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि 24 सितंबर को राज्य के दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं के झोंके के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. हवा की अधिकतम गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.

रांची में बारिश के बाद ऐसा था सड़को का हाल. फोटो : प्रभात खबर

Jharkhand Ka Mausam: रांची में 15.8 मिमी वर्षा

राजधानी रांची के मौसम की बात करें, तो मंगलवार को दिन भर वर्षा होती रही. शाम को 5:30 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, जिले में 15.8 मिलीमीटर वर्षा हुई. न्यूनतम तापमान में 1.4 डिग्री और अधिकतम तापमान में 1.8 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट दर्ज की गयी है.

मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़े.

झारखंड में 24 घंटे के दौरान हुई बारिश का ब्योरा

वर्षा केंद्रवर्षापात
सोनुवा109.0 मिलीमीटर
मांडू डीवीसी65.2 मिलीमीटर
बीएयू कांके65.2 मिलीमीटर
गुदड़ी56.7 मिलीमीटर
धनबाद55.6 मिलीमीटर
अड़की55.0 मिलीमीटर
पुटकी50.2 मिलीमीटर
गोला49.0 मिलीमीटर
तोरपा47.3 मिलीमीटर
गुड़ाबांधा46.2 मिलीमीटर
मांडू42.0 मिलीमीटर
दियाकेल खूंटी केवीके42.0 मिलीमीटर
पुटकी डीवीसी42.0 मिलीमीटर
मनोहरपुर41.2 मिलीमीटर
चांडिल41.2 मिलीमीटर
गोईलकेरा39.6 मिलीमीटर
खरसेमा39.2 मिलीमीटर
जेडआरएस दुमका39.0 मिलीमीटर
चकुलिया38.6 मिलीमीटर
पतरातू35.0 मिलीमीटर
बड़कागांव34.0 मिलीमीटर
रामगढ़ (बीडीओ)32.4 मिलीमीटर
Source : India Meteorological Department, Mausam Kendra Ranchi

इसे भी पढ़ें

रोजगार के मुद्दे पर बरसे प्रतुल शाहदेव, बोले- 9 महीने में 9 कदम भी नहीं चली हेमंत सोरेन सरकार पार्ट-2

Rain in Jharkhand: झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश, 4 जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’

नारी शक्ति को नवरात्रि पर मुफ्त एलपीजी कनेक्शन का उपहार, बाबूलाल मरांडी ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

झारखंड में 3 दिन तक भारी बारिश का येलो अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम