झारखंड में 24 घंटे में कहां हुई सबसे अधिक वर्षा, प्रमुख वर्षा केंद्रों के आंकड़े यहां देखें

Jharkhand Ka Mausam: झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान मानसून सक्रिय रहा. इस दौरान झारखंड के सभी हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक 109 मिलीमीटर वर्षा पश्चिमी सिंहभूम के सोनुवा में हुई. इस दौरान झारखंड के किस वर्षामापक केंद्र में कितनी वर्षा हुई और कल कैसा रहेगा मौसम आज ही जान लें.

Jharkhand Ka Mausam: झारखंड में मौसम सक्रिय है और बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के असर से लगातार बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड के सभी हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कुछ जगहों पर भारी वर्षा भी हुई. सबसे अधिक वर्षा पश्चिमी सिंहभूम के सोनुवा में हुई. यहां 109 मिलीमीटर वर्षा हुई.

झारखंड में 18 फीसदी अधिक हुई है बारिश

झारखंड में अब तक 1156.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षापात 977.3 मिलीमीटर से 18 फीसदी अधिक है. पाकुड़ जिले को छोड़ सभी जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है. मौसम विभाग ने 24 सितंबर को राज्य के दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जतायी है.

3 से 4 डिग्री तक गिरेगा उच्चतम तापमान

भारत मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि झारखंड में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं के झोंके के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. इस दौरान हवा की अधिकतम गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. अगले 2 दिन में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आने की भी संभावना जतायी गयी है. उसके बाद अगले 3 दिन में इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

24 घंटे में इन जगहों पर हुई हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा

मौसम केंद्र ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान सोनुवा, मांडू डीवीसी, बीएयू कांके, गुदड़ी, धनबाद, अड़की, पुटकी, गोला, तोरपा, गुड़ाबांधा, मांडू, दियाकेल खूंटी केवीके, पुटकी डीवीसी, मनोहरपुर, चांडिल, गोईलकेरा, खरसेमा, जेडआरएस दुमका, चकुलिया, पतरातू, बड़कागांव, और रामगढ़ (बीडीओ) में 32.4 मिलीमीटर से 109 मिलीमीटर के बीच वर्षा हुई.

सबसे अधिक उच्चतम तापमान गोड्डा में 34 डिग्री

झारखंड के मौसम (Jharkhand Ka Mausam) की बात करें, तो 24 घंटे में सबसे अधिक उच्चतम तापमान गोड्डा एडब्ल्यूएस में 34 डिग्री सेंटीग्रेड और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.2 लातेहार में दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि 24 सितंबर को राज्य के दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं के झोंके के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. हवा की अधिकतम गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.

रांची में बारिश के बाद ऐसा था सड़को का हाल. फोटो : प्रभात खबर

Jharkhand Ka Mausam: रांची में 15.8 मिमी वर्षा

राजधानी रांची के मौसम की बात करें, तो मंगलवार को दिन भर वर्षा होती रही. शाम को 5:30 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, जिले में 15.8 मिलीमीटर वर्षा हुई. न्यूनतम तापमान में 1.4 डिग्री और अधिकतम तापमान में 1.8 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट दर्ज की गयी है.

मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़े.

झारखंड में 24 घंटे के दौरान हुई बारिश का ब्योरा

वर्षा केंद्रवर्षापात
सोनुवा109.0 मिलीमीटर
मांडू डीवीसी65.2 मिलीमीटर
बीएयू कांके65.2 मिलीमीटर
गुदड़ी56.7 मिलीमीटर
धनबाद55.6 मिलीमीटर
अड़की55.0 मिलीमीटर
पुटकी50.2 मिलीमीटर
गोला49.0 मिलीमीटर
तोरपा47.3 मिलीमीटर
गुड़ाबांधा46.2 मिलीमीटर
मांडू42.0 मिलीमीटर
दियाकेल खूंटी केवीके42.0 मिलीमीटर
पुटकी डीवीसी42.0 मिलीमीटर
मनोहरपुर41.2 मिलीमीटर
चांडिल41.2 मिलीमीटर
गोईलकेरा39.6 मिलीमीटर
खरसेमा39.2 मिलीमीटर
जेडआरएस दुमका39.0 मिलीमीटर
चकुलिया38.6 मिलीमीटर
पतरातू35.0 मिलीमीटर
बड़कागांव34.0 मिलीमीटर
रामगढ़ (बीडीओ)32.4 मिलीमीटर
Source : India Meteorological Department, Mausam Kendra Ranchi

इसे भी पढ़ें

रोजगार के मुद्दे पर बरसे प्रतुल शाहदेव, बोले- 9 महीने में 9 कदम भी नहीं चली हेमंत सोरेन सरकार पार्ट-2

Rain in Jharkhand: झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश, 4 जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’

नारी शक्ति को नवरात्रि पर मुफ्त एलपीजी कनेक्शन का उपहार, बाबूलाल मरांडी ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

झारखंड में 3 दिन तक भारी बारिश का येलो अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >