25 से 29 सितंबर तक झारखंड में गरज के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

Jharkhand Ka Mausam: झारखंड के लोगों को अभी वर्षा से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही. दुर्गा पूजा के दौरान भी गरज के साथ वर्षा और वज्रपात होने की संभावना है. मौसम विभाग ने पूरे झारखंड के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. कहा है कि राज्य में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. वहीं कुछ जगहों पर गरज के साथ तेज आंधी चलेगी और वज्रपात भी हो सकता है.

By Mithilesh Jha | September 25, 2025 4:45 PM

Jharkhand Ka Mausam: झारखंड में 25 से 29 सितंबर तक वर्षा और वज्रपात होने की संभावना है. कहीं-कहीं गरज के साथ आंधी भी चलेगी. मौसम विभाग ने इस संबंध में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि 25 सितंबर से 29 सितंबर तक कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं के झोंके के साथ वज्रपात होने की संभावना है. इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर रह सकती है.

26, 27 सितंबर को अनेक स्थानों पर वर्षा की प्रबल संभावना

मौसम विभाग ने बताया है कि 25 सितंबर को कुछ जगहों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. वहीं, 26 और 27 सितंबर को अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की प्रबल संभावना है. 28 और 29 सितंबर को झारखंड में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है.

5 दिन तक अधिकतम तापमान में बदलाव की संभावना नहीं

मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि अगले 5 दिन के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. राजधानी रांची में भी 25 से 29 सितंबर के बीच दिन में एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी, ऐसी संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. कहा है कि अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Jharkhand Ka Mausam: झारखंड में 1173.2 मिमी बरसा मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड में अब तक 1173.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा 992 मिलीमीटर से 18 फीसदी अधिक है. अगर बात सितंबर में हुई बारिश की करें, तो 1 सितंबर से 25 सितंबर 2025 के बीच 162 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षापात 193.2 मिलीमीटर से 16 फीसदी कम है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 2.1 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो सामान्य वर्षा 7.3 मिलीमीटर से 71 फीसदी कम है. इस दौरान राज्य में सबसे अधिक उच्चतम तापमान गोड्डा में 34.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान लातेहार में सबसे कम 21.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

24 घंटे में सबसे अधिक 21 मिमी वर्षा मंझारी में हुई

मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में मानसून कमजोर रहा. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक 21.0 मिलीमीटर वर्षा पश्चिमी सिंहभूम के मंझारी में हुई. और कहां-कहां कितनी वर्षा हुई, उसका पूरा रिकॉर्ड यहां देखें.

24 घंटे के दौरान कहां-कितनी वर्षा हुई, देखें आंकड़े

वर्षा केंद्रवर्षापात
मंझारी21.0 मिलीमीटर
मझगांव17.6 मिलीमीटर
तांतनगर15.2 मिलीमीटर
हाटगम्हरिया12.8 मिलीमीटर
बीएयू कांके12.2 मिलीमीटर
रांची एयरपोर्ट11.6 मिलीमीटर
आईएआर नामकुम11.3 मिलीमीटर
गोला11 मिलीमीटर
मनोहरपुर10.8 मिलीमीटर
पालकोट10.4 मिलीमीटर
आनंदपुर10 मिलीमीटर
गुदड़ी8.6 मिलीमीटर
सोनुवा8.2 मिलीमीटर
मांडू8 मिलीमीटर
गोइलकेरा5.8 मिलीमीटर
पतरातू5.0 मिलीमीटर
झारखंड2.1 मिलीमीटर
Source : IMD, mausam Kendra Ranchi

इसे भी पढ़ें

पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर, डीजीपी के सामने डाले हथियार

Success Story: रसोई से सीधे बिजनेस की दुनिया में, बोकारो की बबीता आज कमा रही है लाखों, जानिए कैसे पलटी किस्मत

Ranchi News: कार्तिक उरांव चौक के पास क्वार्टर में लगी आग, धुआं-धुआं हुआ आसमान

Durga Puja Traffic Alert: 27 से रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, देखिए कहां रहेगी नो एंट्री और कहां होगी पार्किंग