नर्स बनने का है सपना तो फ्री में ऐसे करें ट्रेनिंग पूरी, आधा झारखंड नहीं जानता इस योजना के बारे में

Jharkhand Govt Scheme: नर्सिंग कौशल कॉलेज योजना के तहत आप फ्री में ट्रेनिंग कर सकते हैं. इस योजना का लाभ अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और अन्य पिछड़े वर्ग के लोग ही ले सकते हैं.

By Sameer Oraon | March 28, 2025 1:55 PM

रांची: झारखंड में अगर आप भी नर्स बनने का सपना पाले हैं, लेकिन पैसों की कमी के कारण नर्सिंग की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने नर्सिंग कौशल कॉलेज योजना की शुरुआत की है. वैसे तो यह स्कीम बहुत पहले से ही चला रहा है लेकिन इसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जनजाति (ST), अनुसूचित जाति (SC), अल्पसंख्यक और अन्य पिछड़े वर्गों (OBC) की महिलाओं को नर्सिंग क्षेत्र में कुशल बनाकर रोजगार के लिए बेहतर अवसर प्रदान करना है.

सरकार ने क्यों शुरू की है यह योजना

स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है, जिससे युवाओं को नर्सिंग के क्षेत्र में आधुनिक प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर मिल सकें. यह योजना झारखंड की महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने में मदद करता है.

Also Read: केवल ये सरकारी कर्मचारी ही ले सकते हैं स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ, सरकार के तरफ से क्या है निर्देश

मिलती है 100 फीसदी प्लेसमेंट की सुविधा

नर्सिंग कौशल कॉलेज योजना के तहत दो वर्षीय एएनएम (Auxiliary Nurse Midwife) कोर्स पूरी तरह निःशुल्क कराया जाता है. प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को आवासीय सुविधा भी दी जाती है, ताकि वे बिना किसी आर्थिक परेशानी के पढ़ाई पूरी कर सकें. कोर्स पूरा करने के बाद छात्राओं को 100 फीसदी कैंपस प्लेसमेंट की सुविधा मिलती. सरकार और निजी अस्पतालों के सहयोग से छात्राओं को अस्पताल, क्लीनिक, स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य चिकित्सा संस्थानों में नौकरी मिलने तक पूरी सहायता दी जाती है.

आधुनिक सिमुलेशन लैब में व्यावहारिक प्रशिक्षण

नर्सिंग कौशल कॉलेज योजना के तहत उन्नत सिमुलेशन लैब की सुविधा दी जाती है, जहां छात्राओं को नर्सिंग की आधुनिक तकनीकों का व्यावहारिक ज्ञान मिलेगा .

इन क्षेत्रों में विशेष रूप से दिया जाता है प्रशिक्षण

आईसीयू सिमुलेशन लैब – इसके माध्यम से गहन चिकित्सा देखभाल की ट्रेनिंग दी जाती है.
जेरिएट्रिक (वृद्ध देखभाल) – बुजुर्गों की देखभाल से जुड़े इस कौशल को सिखाया जाता है.
होम नर्सिंग – घर पर देखभाल के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोगों को इसकी ट्रेनिंग दी जाती है.

जेसीईसीईबी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग

जो लोग नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें झारखंड सरकार 15 दिन की निशुल्क आवासीय कोचिंग भी देती है . जिससे वे जेसीईसीईबी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सके.

Also Read: Holiday Cancelled: रांची में ईद, सरहुल और रामनवमी पर अवकाश रद्द, ऐसे मिलेगी छुट्टी, डीसी का आदेश जारी

कौन कर सकता है आवेदन? इस योजना का लाभ लेने के लिए यह योग्यताएं जरूरी हैं

  • आवेदक झारखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आवेदक ने किसी भी स्ट्रीम में 12वीं की परीक्षा पास की हो

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • 12वीं कक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र

इनपुट : लीजा बाखला