Ghasi Samaj Meeting: झारखंड घासी समाज की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक, 9 मार्च को फगुवा मिलन समारोह
Ghasi Samaj Meeting: झारखंड राज्य घासी समाज संघ की बैठक रांची के मोरहाबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में हुई. इसमें 9 मार्च को फगुवा मिलन समारोह मनाने का निर्णय लिया गया.
Ghasi Samaj Meeting: रांची-झारखंड राज्य घासी समाज संघ की बैठक रांची के मोरहाबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में हुई. डॉ रीझु नायक की अध्यक्षता में केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में संगठन मजबूती, सदस्यता अभियान, जिला और प्रखंडवार अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. डॉ रीझु नायक ने कहा कि घासी समाज को शिक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता है. शिक्षित व्यक्ति ही समाज को विकास की मुख्यधारा में ला सकता है. 9 मार्च को फगुवा मिलन समारोह मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से समाज के लोगों को सशक्त बनाने पर मंथन किया गया.
समाज से आधी आबादी को जोड़ने की जरूरत
बिनिता नायक ने कहा कि आधी आबादी को समाज से अधिक से अधिक जोड़ कर संगठन को मजबूत बनाना है. शांति देवी ने कहा कि शहर से गांव तक के प्रबुद्ध जनों को साथ मिलकर चलने की जरूरत है. संदीप टाइगर ने कहा कि युवा ही इतिहास बनाते हैं. इसलिए युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है.
मौके पर ये थे उपस्थित
संचालन अधिवक्ता सोनी नायक एवं धन्यवाद डॉ इन्द्रजीत नायक ने किया. बैठक में मुख्य रूप से मनोज कुमार नायक, किरण नायक, नामक मुकुल नायक, विनिता पाठक नायक, मुकेश नायक एवं सुरेश नायक शामिल थे.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं
