Jharkhand Foundation Day: अरिजीत सिंह और प्रियंका चोपड़ा समेत देश-विदेश के कलाकारों को बुलाने की तैयारी, इन नामों पर हो रहा विचार

Jharkhand Foundation Day: राज्य की 25वीं वर्षगांठ पर भव्य उत्सव की तैयारियां की जा रही है. रांची के मोरहाबादी मैदान में 4 दिवसीय भव्य समारोह का आयोजन होगा. समारोह में कई कलाकार भी समां बांधेंगे. सिंगर अरिजीत सिंह को बुलाने की योजना है. फिलहाल तिथि को लेकर बातचीत चल रही है. वहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा समेत कई ग्लोबल स्टार को भी बुलाने की योजना बन रही है.

By Dipali Kumari | September 7, 2025 12:25 PM

Jharkhand Foundation Day: झारखंड राज्य की स्थापना को इस साल 15 नवंबर को पूरे 25 साल हो जायेंगे. राज्य की 25वीं वर्षगांठ पर भव्य उत्सव की तैयारियां की जा रही है. इस वर्ष आयोजन की गूंज भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू से लेकर दिल्ली तक पहुंचे, इसी सोच के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार हो रही है. राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 4 दिवसीय भव्य समारोह का आयोजन होगा. इस समारोह में देश-विदेश से कई कलाकारों को बुलाने पर भी विचार किया जा रहा है.

अरिजीत सिंह को बुलाने की योजना

रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले 4 दिवसीय मुख्य समारोह में कई कलाकार भी समां बांधेंगे. इसके लिए झारखंड निवासी बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव (Shilpa Rao), अभिनेता आर माधवन (R Madhwan) समेत अन्य कलाकारों को बुलाने की तैयारी की जा रही है. वहीं समारोह में बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) को भी बुलाने की योजना है. फिलहाल तिथि को लेकर बातचीत चल रही है. सिंगर से 15 से 18 नवंबर के बीच किसी एक दिन देने की मांग की गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

प्रियंका चोपड़ा समेत कई ग्लोबल कलाकारों को बुलाने की तैयारी

स्थापना दिवस समारोह को भव्य बनाने के लिए झारखंड सरकार की योजना है कि देश-दुनिया में पहचान बना चुके झारखंडी कलाकारों को आमंत्रित किया जाये. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), आर माधवन, तनुश्री दत्ता, इम्तियाज अली, जीशान कादरी, कृष्णा भारद्वाज और अलीशा सिंह जैसे नामों से संपर्क साधा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें

Encounter News: चाईबासा में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, 10 लाख का इनामी नक्सली ढेर

कतरास भू-धंसान हादसा: दूसरे दिन भी चला रेस्क्यू ऑपरेशन, खाई से निकाले गये कुल 7 शव

ओरमांझी चिड़ियाघर में जिराफ की मौत पर बड़ा खुलासा! पोस्टमार्टम रिपोर्ट चौंकाने वाला; उद्यान निदेशक का फोन बंद