Jharkhand Economic Survey|झारखंड सरकार का बजट सत्र शुरू हो चुका है. आज यानी बृहस्पतिवार (2 मार्च) को वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव झारखंड की आर्थिक समीक्षा पेश करेंगे. इस दस्तावेज के जरिये यह पता चलेगा कि राज्य का कितना आर्थिक विकास हुआ है.
Jharkhand Economic Survey: झारखंड विधानसभा में थोड़ी देश में पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण, देखें VIDEO
Jharkhand Economic Survey|झारखंड विधानसभा में थोड़ी देर में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जायेगा. इसके अगले दिन यानी 3 मार्च (शुक्रवार) को विधानसभा के पटल पर वर्ष2023-24 का बजट रखा जायेगा. झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. अभी अल्पसूचित प्रश्न का समय चल रहा है.
