Ranchi News : इएसआइसी में 31 दिसंबर तक कर्मचारी करा सकते हैं पंजीकरण

झारखंड चेंबर और इएसआइसी की ओर से बुधवार को चेंबर भवन में स्कीम फॉर प्रमोशन ऑफ रजिस्ट्रेशन ऑफ इम्प्लॉयर्स एंड इंप्लॉइज 2025 (स्प्री) योजना के क्रियान्वयन के लिए जागरूकता कार्यशाला हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2025 10:28 PM

यह योजना 31 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगी

रांची. झारखंड चेंबर और इएसआइसी की ओर से बुधवार को चेंबर भवन में स्कीम फॉर प्रमोशन ऑफ रजिस्ट्रेशन ऑफ इम्प्लॉयर्स एंड इंप्लॉइज 2025 (स्प्री) योजना के क्रियान्वयन के लिए जागरूकता कार्यशाला हुई. कार्यशाला में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के पूर्वी क्षेत्र के बीमा आयुक्त प्रणय सिन्हा, उप निदेशक राजेंद्र टुडू और सहायक निदेशक अभिषेक कुमार शामिल हुए. अधिकारियों ने कहा कि यह योजना अपंजीकृत और ऐसे नियोक्ताओं के स्व-पंजीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष पहल है, जिन्होंने अपने सभी पात्र कर्मचारियों को इएसआइसी में पंजीकृत नहीं कराया है. यह योजना एक जुलाई से 31 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगी. बीमा आयुक्त प्रणय सिन्हा ने सभी नियोक्ताओं से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की. कहा कि इस योजना के तहत कोई भी दंडात्मक जांच या जुर्माना नहीं लगाया जायेगा. झारखंड में वर्तमान में आइपी की संख्या सात लाख है. जैसे ही यह संख्या 10 लाख पार करेगी, निगम द्वारा जमशेदपुर में सब रीजनल ऑफिस खोला जायेगा.

मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का आग्रह

झारखंड चेंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी ने इएसआइसी के नवनिर्मित अस्पताल में मरीजों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं शीघ्र सुनिश्चित करने का आग्रह किया. उप निदेशक राजेंद्र टुडू ने कहा कि निगम एक अक्तूबर 2025 से 30 सितंबर 2026 तक एमनेस्टी स्कीम भी ला रहा है. इसके तहत वर्षों से लंबित न्यायालयी 32,000 से अधिक मामलों का समाधान निकाला जायेगा. मौके पर महासचिव आदित्य मल्होत्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है