राज्यसभा चुनाव 2020 से पहले झारखंड भाजपा की अहम बैठक, जानें क्या हुआ फैसला

jharkhand bjp authorised babulal, deepak prakash and dharmapal to decide the name of rajya sahba candidate : सुनील कुमार सिंह ने prabhatkhabar.com को बताया कि बैठक में राज्यसभा चुनाव की दृष्टि से सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा के बाद समिति ने अंतिम निर्णय लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह को अधिकृत किया.

By Mithilesh Jha | March 8, 2020 2:48 PM

रांची : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) झारखंड से अपने एक उम्मीदवार को राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है. अपनी सहयोगी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी की मदद से वह अपने एक प्रत्याशी को जिताने के लिए जरूरी आंकड़े जुटा सकती है. हालांकि, पार्टी अब तक उम्मीदवार तय नहीं कर पायी है. प्रदेश चुनाव समिति ने प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता एवं संगठन महामंत्री को उम्मीदवार के चयन के लिए अधिकृत कर दिया है.

प्रदेश भाजपा कार्यालय में रविवार को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक के बाद कहा गया कि झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और भाजपा के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह उम्मीदवार का चयन करेंगे. चतरा के सांसद और भाजपा के महामंत्री सुनील कुमार सिंह ने यह जानकारी दी.

श्री सिंह ने बताया कि भाजपा प्रदेश कार्यालय में आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार के चयन एवं पार्टी की रणनीति पर विचार-विमर्श के लिए चुनाव समिति की बैठक हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सहित निवर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद सुनील कुमार सिंह, सांसद सुदर्शन भगत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय, राकेश प्रसाद, श्यामनारायण दुबे, विधायक केदार हाजरा एवं भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती सिंह मौजूद थीं.

प्रदेश महामंत्री एवं सांसद सुनील कुमार सिंह ने prabhatkhabar.com को बताया कि बैठक में राज्यसभा चुनाव की दृष्टि से सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा के बाद समिति ने अंतिम निर्णय लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह को अधिकृत किया.

श्री सिंह ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति में विचार के बाद केंद्रीय नेतृत्व उम्मीदवार के नाम की घोषण करेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के पास चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त संख्या बल है. उल्लेखनीय है कि विधानसभा में भाजपा के 25 विधायक हैं. बाबूलाल मरांडी को मिलाकर उसके 26 विधायक हो जाते हैं. यदि सुदेश महतो की पार्टी आजसू ने भाजपा उम्मीदवार को अपना समर्थन दे दिया, तो झारखंड विधानसभा की मुख्य विपक्षी पार्टी अपने एक उम्मीदवार को राज्यसभा भेजने में सक्षम है.

वहीं, दूसरी ओर सत्ता पक्ष यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल का गठबंधन दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारना चाहता है. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का राज्यसभा पहुंचना तय है. वहीं, दूसरी सीट के लिए कांग्रेस के आरपीएन सिंह और फुरकान अंसारी होड़ में हैं. दूसरी सीट पर पेच फंस सकता है, लेकिन, झारखंड ने राज्यसभा चुनाव में कई बार चौंकाने वाले नतीजे देखे हैं. इसलिए अंतिम क्षण तक इंतजार करना होगा.

Next Article

Exit mobile version