झारखंड विधानसभा का सत्र आज से, उठ सकती है दिशोम गुरु को भारत रत्न देने की मांग
Jharkhand Assembly Monsoon Session: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार 22 अगस्त 2025 से फिर से शुरू हो रहा है. मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग उठ सकती है. झारखंड में हुई अतिवृष्टि की वजह से किसानों को हुए नुकसान और उनको मुआवजा देने के विषय पर 26 अगस्त को सदन में चर्चा हो सकती है.
Jharkhand Assembly Monsoon Session: झारखंड विधानसभा का पूरक मानसून सत्र शुक्रवार (22 अगस्त 2025) से शुरू हो रहा है. 28 अगस्त तक चलनेवाले सत्र में 4 कार्य दिवस होंगे. सत्र के पहले दिन ही वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट सदन में रखा जायेगा. अनुपूरक बजट के माध्यम से सरकार करीब 4 हजार करोड़ की मांग सदन से कर सकती है.
दिशोम गुरु शिबू सोरेन और रामदास को याद करेगा सदन
मानसून सत्र के दौरान ही 3 अगस्त को दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन हो गया था. इस कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. पूरक मानसून सत्र में स्व दिशोम गुरु शिबू सोरेन और शिक्षा मंत्री स्व रामदास सोरेन को सदन याद करेगा.
- पहले दिन वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट होगा पेश
- चार हजार करोड़ रुपए की मांग कर सकती है हेमंत सोरेन सरकार
अतिवृष्टि से किसानों को नुकसान पर 26 को चर्चा संभव
सत्र के दौरान दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग सत्ताधारी दल की ओर से उठ सकती है. विधानसभा से एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने पर सदन के अंदर सहमति बनाने की कोशिश होगी. अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान को लेकर भी 26 अगस्त को विशेष चर्चा हो सकती है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कार्यमंत्रणा समिति ने चर्चा पर दी थी सहमति
पिछले मानसून सत्र में विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति ने किसानों को राहत देने के लिए इस पर चर्चा कराने पर सहमति दी थी. पक्ष-विपक्ष की ओर से प्रस्ताव आया था कि इस विषय पर विशेष चर्चा हो. सत्र के दौरान सरकार विधेयक भी लेकर आ सकती है. निजी तकनीकी संस्थानों में शुल्क को नियंत्रित करने के लिए विधेयक लाने की तैयारी है.
विधानसभा में कब-क्या
- 22 अगस्त : वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश, शोक प्रकट
- 25 अगस्त : प्रश्नकाल, अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद
- 26 अगस्त : प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक
- 28 अगस्त : प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक, गैर सरकारी संकल्प
इसे भी पढ़ें
जहां बनना था एसएनएमएमसीएच का ट्रामा सेंटर वहां बन गया सब्जी मार्केट, अतिक्रमण ने बिगाड़ी शहर की सूरत
दुकान-दुकान भटक रहे किसान, नहीं मिल रही यूरिया, गुमला में 176363 हेक्टेयर में हो चुकी है धान की खेती
JPSC पास करने वाली पहाड़िया समुदाय की पहली महिला को झारखंड पुलिस ने किया सम्मानित
