झारखंड तालिबान नहीं, यह भी देश के कानून से चलता है : बाबूलाल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्य सचिव द्वारा डीजीपी से यह पूछे जाने पर कि सचिवालय की सुरक्षा पुलिस की, तो कैसे पहुंचा इडी के मामले में सरकार पर निशाना साधा है.

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 12:28 AM

रांची. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्य सचिव द्वारा डीजीपी से यह पूछे जाने पर कि सचिवालय की सुरक्षा पुलिस की, तो कैसे पहुंचा इडी के मामले में सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि बढ़िया है. कुछ बेईमान अफसरों, दलालों के साथ मिल कर गरीबों को लूटिए और लुटवाइये. प्रोजेक्ट बिल्डिंग ( सरकारी सचिवालय) में एक फ्लोर नोट का भंडार छिपाने के लिए नोटखाना बना दीजिए और फिर देश की एजेंसियां विधिवत सर्च वारंट के साथ वहां जाकर, छापा मारकर पाप का खजाना और उसके सबूत जुटाने जाये, तो राज्य की पुलिस से जांच करने से रोकवाइये, बाधा डालिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जी, महारानी कल्पना सोरेन जी झारखंड कोई तालिबान नहीं है. यह भी देश के कानून और कोर्ट-कचहरी से चलता है. देश की एजेंसियों का काम ही देश के किसी भी कोने में जाना और तहखाने में छिपाये गये काला धन को बरामद कर बेइमानों को जेल भेजना है. चाहे वो मुख्यमंत्री हो, मंत्री हो या संतरी हो. ये सब गैर कानूनी काम मत करिए वरना आपलोगों का भी वही हाल होगा, जो एक्सीडेंटल राजकुमार हेमंत का हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version