Ranchi News : ग्रिल काटकर लाखों के जेवरात की चोरी

तुपुदाना ओपी में शिकायत दर्ज करायी

By SHRAWAN KUMAR | May 18, 2025 12:36 AM

रांची. बंद घर का दरवाजा और ग्रिल काटकर लाखों रुपये के जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बसारगढ़ निवासी ओमप्रकाश सिंह ने तुपुदाना ओपी में शिकायत दर्ज करायी है. कहा है कि 15 मई की दोपहर में मैं दुकान से घर गया. तब देखा कि घर के दरवाजा और ग्रिल को काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना के पहले पत्नी संस्था के काम से खूंटी डीसी ऑफिस गयी थी. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. चोरी गये सामानों में चार सोने की चेन, तीन सेट सोने का कंगन, दो सेट झुमका, नाक का नथिया, सीता हार, सोने की बिंदी पांच, मंगटीका, बाजूबंध, चंद्रमा एक पीस, तीन सेट अंगुठी, एक सेट कान का कुंडल, चांदी के सामानों में पायल, कमर बंधा, चंदा का कटोरा आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है