Ranchi news : जेसोवा दिवाली मेला 2025 आज से, सीएम करेंगे उदघाटन
हैंडलूम्स आइटम व खाने-पीने के लगेंगे स्टॉल
– हैंडलूम्स आइटम व खाने-पीने के लगेंगे स्टॉल रांची. मोरहाबादी मैदान में नौ से 13 अक्टूबर तक जेसोवा दिवाली मेला 2025 का आयोजन किया गया है. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. जेसोवा दिवाली मेला का यह 25वां साल है. वह अपनी स्थापना का रजत जयंती मना रहा है. दिवाली मेला में झारखंड के हैंडलूम आइटम्स, देश के अलग-अलग राज्यों के बेहतरीन पोशाक जैसे बनारसी सिल्क, कश्मीरी साड़ियां से लेकर लखनऊ की चिकनकारी के साथ-साथ आभूषण और घर सजाने के उत्पाद उपलब्ध रहेंगे. मेले में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगायें गये हैं, जहां विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. लोगों को यह बताया जायेगा कि वे किस तरह इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा सरकारी बैंकों के स्टॉल भी होंगे, जहां बैंक की योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. खाने-पीने के स्टॉल भी होंगे, जहां लोग लजीज व्यंजनों का आनंद उठा सकते हैं. प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रम : पांच दिनों के इस कार्यक्रम में कई गतिविधियां व प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी. 11 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से हेल्दी बेबी शो एवं फैशन शो का आयोजन होगा. 12 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से पेटिंग प्रतियोगिता होगी. घर पर कुकिंग करने वाली प्रतिभाशाली महिलाओं को खास प्लेटफार्म दिया जायेगा. इसके अलावा कई और गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. आयोजन की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
